डेल्टा के बाजार में चलाया अभियान, कैनोपी लगाकर बिकेंगे थैले

प्लास्टिक मुक्त बनेगा ग्रेटर नोएडा : डेल्टा के बाजार में चलाया अभियान, कैनोपी लगाकर बिकेंगे थैले

डेल्टा के बाजार में चलाया अभियान, कैनोपी लगाकर बिकेंगे थैले

Tricity Today | डेल्टा के बाजार में चलाया अभियान, कैनोपी लगाकर बिकेंगे थैले

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अभियान का आगाज कर दिया है। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-1 बाजार में प्लास्टिक पॉलिथीन पर अवेयरनेस कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और रेहड़ी-पटरी वाले अपनी दुकानों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को नहीं रखने का अपील की गई। 

लोगों को जागरूक होने की जरूरत
जागरूक करते हुए लोगों को बताया गया कि हमें ग्राहकों को जागरूक करना होगा। घर से बाहर निकलते समय लोग अपने साथ थैला जरूर रखें।अगर कोई भी व्यक्ति पॉलिथीन का इस्तेमाल करेगा तो उसके खिलाफ जुर्माना और चालान काटकर कार्रवाई की जाएगी। यह नियम दुकानदारों पर भी लागू होगा। ग्रेटर नोएडा में कैनोपी लगाकर थैले दिए जाएंगे। जिसका शुल्क कुल 20 रुपए रखा गया है। कुछ ग्राहकों ने थैला भी खरीदे। इस अभियान से समुदाय में जागरूकता आएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.