सपना दिखाकर उपनिरीक्षक से हड़पे 36 लाख रुपए, चैयरमेन पर एफआईआर

ग्रेटर नोएडा में अंसल बिल्डर का शर्मनाक कारनामा : सपना दिखाकर उपनिरीक्षक से हड़पे 36 लाख रुपए, चैयरमेन पर एफआईआर

सपना दिखाकर उपनिरीक्षक से हड़पे 36 लाख रुपए, चैयरमेन पर एफआईआर

Tricity Today | अंसल ग्रुप का चैयरमेन

Greater Noida News : एक व्यक्ति के साथ अंसल बिल्डर ने 36 लाख 30 हजार 800 रुपए का फ्रॉड किया है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी। पीड़ित की शिकायत पर अंसल बिल्डर के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार शर्मा इंडियन कोस्ट गार्ड में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ग्रेटर नोएडा में स्थित अंसल बिल्डर के प्रोजेक्ट सुरहंत स्क्रीन रेजिडेंसी में एक फ्लैट बुक किया था। 

सुशील अंसल और प्रणव अंसल पर एफआईआर
पीड़ित के अनुसार उन्होंने बिल्डर को 36 लाख 30 हजार 800 रुपए का भुगतान कर दिया। उसके बावजूद भी बिल्डर उनका फ्लैट नहीं दे रहा है और धोखाधड़ी कर उसकी रकम को हड़प लिया है। इस मामले में मैसर्स अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अध्यक्ष सुशील अंसल और वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.