कांग्रेस से बर्खास्त वीरेंद्र गुड्डू पर मुकदमा दर्ज, ग्रेटर नोएडा में फर्जीवाड़े का आरोप

बड़ी खबर : कांग्रेस से बर्खास्त वीरेंद्र गुड्डू पर मुकदमा दर्ज, ग्रेटर नोएडा में फर्जीवाड़े का आरोप

कांग्रेस से बर्खास्त वीरेंद्र गुड्डू पर मुकदमा दर्ज, ग्रेटर नोएडा में फर्जीवाड़े का आरोप

Tricity Today | वीरेंद्र गुड्डू (File Photo)

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में एक विवादित प्रॉपर्टी डील मामले में फ़र्जीवाड़े के आरोप में पूर्व कांग्रेसी नेता वीरेंद्र गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सेक्टर गामा-1 निवासी राजेंद्र नागर ने आरोप लगाया है कि गुड्डू ने एक मृतक व्यक्ति के नाम पर फर्जी जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (जीपीए) बनवाकर उनसे 10 लाख रुपये की रकम लेकर प्लॉट बेच दिया।

क्या है पूरा मामला
आरोप है कि जनवरी 2016 में गुड्डू ने नागर को 60 वर्ग मीटर के एक आवासीय प्लॉट को 10 लाख रुपये में बेचने का प्रस्ताव दिया था। नागर का आरोप है कि गुड्डू ने उन्हें सारे दस्तावेज दिखाए और बताया कि यह प्लॉट उसी का है। नागर ने पूरी रकम गुड्डू के खाते में डाल दी और प्लॉट की जीपीए करा ली। बाद में नागर की पत्नी ने उस प्लॉट को किसी और को बेच दिया।

अब हुआ मुकदमा दर्ज
लगभग 6 साल बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से पत्र आया कि वह प्लॉट गुड्डू का नहीं था। इसके बाद गुड्डू ने नागर से और पैसे की मांग की। जब नागर ने इनकार कर दिया तो गुड्डू उनके घर आया और धमकी देने लगा। राजेंद्र नागर की शिकायत पर न्यायालय ने गुड्डू के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने और जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.