सीईओ ने किसानों की मांग पर दनकौर बाईपास पर लगाई मुहर, ग्रामीण मुद्दों पर हुई चर्चा

ग्रेटर नोएडा : सीईओ ने किसानों की मांग पर दनकौर बाईपास पर लगाई मुहर, ग्रामीण मुद्दों पर हुई चर्चा

सीईओ ने किसानों की मांग पर दनकौर बाईपास पर लगाई मुहर, ग्रामीण मुद्दों पर हुई चर्चा

Tricity Today | बैठक

Greater Noida : किसान एकता संघ ने यमुना प्राधिकरण के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में हुई। इस दौरान संगठन के किसान नेता मौजूद रहे। किसान एकता संघ की मांग पर बाईपास की स्वीकृति कर दी गई। जल्द ही दनकौर बाईपास का निर्माण प्राधिकरण के तरफ से करवाया जाएगा।

अधिकारियों से विकास कार्यों की लेकर हुई चर्चा
किसान संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द सैकेटरी ने बताया यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह, एसीईओ रविंदर सिंह, एसीई मॉनिका रानी, ओएडी शैलेंद्र सिंह, ओएडी मेहराम सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम के विकास पुस्तकालय, स्ट्रिट लाइट खेलकूद का मैदान, सफाई कर्मचारी की व्यवस्था, शमशान घाट और अन्य विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई है।

यह किसान नेता रहे मौजूद
इस मौके पर सोरन प्रधान, रमेश कसाना, श्रीकृष्ण बैसला, वनिश प्रधा,न सुरेश नंबरदार, बृजेश नवादा, बेगराज नागर, शहदेव भाटीचोटीवाले, राम मेहर प्रधान, दुर्गेश शर्मा, वले नागर, सुरेश नागर सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.