Greater Noida News : प्रेरणा शोध संस्थान न्यास द्वारा आयोजित प्रेरणा विमर्श 2024 में गलगोटिया विश्वविद्यालय की दो छात्राओं ने देश भर के विश्वविद्यालयों में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
22 से 24 नवंबर तक चला कार्यक्रम
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सेहर अफरोज और अंशिका पाण्डेय को 'स्व और नागरिक कर्तव्य' विषय पर आयोजित रील्स प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 22 से 24 नवंबर तक चले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सामाजिक जागरूकता और नागरिक उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा देना था। विभिन्न विषयों जैसे पर्यावरण संरक्षण, पारिवारिक मूल्य और व्यक्तिगत विकास पर गहन चर्चा और रील्स प्रतियोगिता आयोजित की गई।
समाज के उत्थान में भी योगदान देंगे छात्र
विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने छात्राओं की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य छात्रों को ऐसे कौशल प्रदान करना है जो न केवल उनके व्यक्तिगत विकास में सहायक हों, बल्कि समाज के उत्थान में भी योगदान दें।" इस उपलब्धि ने गलगोटिया विश्वविद्यालय की अकादमिक रेपुटेशन को और अधिक मजबूत किया है।