हलदौनी रोड पर जल भराव की समस्या में कई अफसर नपे, लापरवाही बरतने पर हुई कड़ी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ का सख्त रुख : हलदौनी रोड पर जल भराव की समस्या में कई अफसर नपे, लापरवाही बरतने पर हुई कड़ी कार्रवाई

हलदौनी रोड पर जल भराव की समस्या में कई अफसर नपे, लापरवाही बरतने पर हुई कड़ी कार्रवाई

Tricity Today | हलदौनी रोड पर जल भराव की समस्या

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी ने विकास कार्यों में लापरवाही को लेकर कड़ा रुख़ अपनाया है। हलदौनी मोड़ पर लंबे समय से जल भराव की समस्या का समाधान न करने पर वर्क सर्किल-3 के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है।

सीईओ के निर्देश पर परियोजना महाप्रबंधक आशीष कुमार सिंह ने वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह और प्रबंधक नीतीश कुमार के साथ सहायक प्रबंधक मनोज कुमार का नवंबर माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है। इसके अलावा, मामले में गंभीर लापरवाही के लिए तकनीकी सुपरवाइज़र और सुपरवाइज़र समेत छह कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें नीरज बंसल, धीरज सिंह, सुरेश, बलराज, फूलमिया और तफरख अली शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस और महाप्रबंधक आशीष कुमार सिंह ने हलदौनी मोड़ का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने पाया कि वर्क सर्किल-3 के अधिकारी और कर्मचारी जल भराव की समस्या के समाधान में लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की छवि धूमिल हो रही थी।

परियोजना महाप्रबंधक आशीष कुमार सिंह ने चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी वर्क सर्कल में वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, तकनीकी सुपरवाइज़र या सुपरवाइज़र द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आदेशों का तत्काल पालन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि ग्रेटर नोएडा के विकास कार्य बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से जारी रहें। इस सख्त कार्रवाई के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारी और कर्मचारी सतर्क हो गए हैं, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.