सीईओ ने स्वच्छता की ओर बढ़ाया कदम, बनाए जाएंगे 50 नए टॉयलेट

ग्रेटर नोएडा से अच्छी खबर : सीईओ ने स्वच्छता की ओर बढ़ाया कदम, बनाए जाएंगे 50 नए टॉयलेट

सीईओ ने स्वच्छता की ओर बढ़ाया कदम, बनाए जाएंगे 50 नए टॉयलेट

Tricity Today | समीक्षा बैठक

  • सीईओ ने जगह चिंहित करने के लिए दिया निर्देश
  • सभी पुराने शौचालय को मरम्मत होंगे
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी ने बड़ा फैसला लिया है। सीईओ ने 50 नए ट्वॉयलेट बनाने के निर्देश दिए हैं। इनके लिए शीघ्र ही जगह चिंहित करने को कहा है। इसके साथ ही सीईओ ने पहले से बने शौचालयों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।

50 नए शौचालयों का निर्माण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को जनस्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने सीईओ को बताया कि पूर्व में 30 शौचालय स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 19 शौचालय बन चुके हैं। एक शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। शेष 10 शौचालयों का निर्माण होना है। सीईओ ने पहले से स्वीकृत 10 शौचालयों का निर्माण शीघ्र शुरू कराने और कम से कम 50 नए शौचालयों का निर्माण कराने के निर्देश दिए। पिंक ट्वलॉयलेट भी इनमें शामिल हैं।

सार्वजनिक स्थलों पर बनाया जाएगा शौचालय
उन्होंने आगे बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग को एनजीओ और कंसल्टेंट एजेंसी के साथ मिलकर जगह शीघ्र चिंहित करने के निर्देश दिए हैं। अधिकांश शौचालय बीओटी (बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर) के आधार पर बनाए जाएंगे। शहर के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और चौराहों आदि पर ये बनाए जाएंगे। सीईओ ने पुराने सभी शौचालयों को भी रिपेयर कराने के निर्देश दिए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.