आज 2 बजे ड्रीम प्रोजेक्ट की साइट पर लैंड होगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसी

ग्रेटर नोएडा में योगी आदित्यनाथ : आज 2 बजे ड्रीम प्रोजेक्ट की साइट पर लैंड होगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसी

आज 2 बजे ड्रीम प्रोजेक्ट की साइट पर लैंड होगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसी

Tricity Today | Yogi Adityanath

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। रविवार की दोपहर 2:00 बजे योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर लैंड होगा। वहां पर करीब 45 मिनट तक योगी आदित्यनाथ जेवर एयरपोर्ट की साइड का जायजा लेंगे। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होगा। योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पहले से ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ग्रेटर नोएडा में पहुंच चुकी हैं। इस समय नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा की दृष्टि से हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और ज्वाइंट सीपी लव कुमार खुद मैदान में हैं।

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी जिले में मौजूद
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी कि सोमवार 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेयरी समिट कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पूरे जनपद में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी फैल गई हैं। 

10:30 बजे से लेकर 11:45 तक चलेगा कार्यक्रम
आपको बता दें कि यह आयोजन इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमें दुनियाभर के दुग्ध उत्पादक व दुग्ध खाद्य कंपनियां और वैज्ञानिक भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर की सुबह 10:20 बजे एक्सपो मार्ट में करेंगे। यह कार्यक्रम सोमवार की सुबह 10:30 बजे से लेकर 11:45 बजे तक चलेगा। जिसके बाद पीएम मोदी वापस हेलीकॉप्टर के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित कार्यक्रम
  1. रविवार की दोपहर 2 बजे जेवर एयरपोर्ट की साइट पर पहुंचेंगे
  2. रविवार 2:50 बजे जीबीयू पहुंचेंगे
  3. रविवार 3:20 बजे एक्सपो मार्ट जाएंगे और कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेंगे
  4. रविवार 5:15 बजे फिर जीबीयू आएंगे
  5. सोमवार सुबह 9:30 बजे जीबीयू से एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे
  6. सोमवार 10:30 से 12:30 तक पीएम मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
  7. सोमवार दोपहर 12:45 बजे बैठक करेंगे
  8. सोमवार दोपहर 2:10 बजे सेक्टर-82 में बने बस टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे
  9. सोमवार दोपहर 2:50 बजे आईआईटीजीएनएल टाउनशिप का निरीक्षण करेंगे
  10. सोमवार दोपहर 4:00 बजे प्रबुद्धजनों के साथ वार्ता करेंगे
  11. सोमवार दोपहर 6:00 बजे गृहमंत्री के कार्यक्रम में जाएंगे

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.