मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रात पहुचेंगे ग्रेटर नोएडा, सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ लेंगे हिस्सा

बड़ी खबर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रात पहुचेंगे ग्रेटर नोएडा, सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ लेंगे हिस्सा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रात पहुचेंगे ग्रेटर नोएडा, सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ लेंगे हिस्सा

Google Image | पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Greater Noida News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इसके चलते 11 सितंबर को सुबह से रात 11 बजे तक नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक्सपो मार्ट के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। 

जीबीयू में रात्रि विश्राम 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार रात को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। जीबीयू में रात्रि विश्राम करने के बाद वह मंगलवार को एक्सपो मार्ट में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। बुधवार वह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे। 

हवाई मार्ग से ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई मार्ग से ग्रेटर नोएडा पहुंच सकते हैं। इसके चलते नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक्सपो मार्ट के आसपास भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल दूध, सब्जी, फल, मेडिकल सामग्री आदि लेकर आने वाले मालवा हक के वाहन ही नो एंट्री के निर्देश के अनुसार जा सकेंगे। 

इमरजेंसी वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं
डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद का कहना है कि इमरजेंसी वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। यातायात में असुविधा होने पर गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। आम जनता से अनुरोध है कि मेट्रो सेवाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें। अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय रखें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। 

यूनाइटेड कॉलेज कैंपस में बनी पार्किंग को वैकल्पिक पार्किंग 
डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद का कहना है कि संभव हुआ तो केसीसी, जुबिलेंट, यूनाइटेड कॉलेज कैंपस में बनी पार्किंग को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जाएगा। प्लेटिनम, गोल्ड कार्ड धारक वाहन एक्सपो मार्ट गेट नंबर 3 से प्रवेश करेंगे, पिक एंड ड्रॉप करेंगे, गेट नंबर 7 से निकलेंगे, योगी गोल चक्कर से दाहिने मुड़कर भरत राम ग्लोबल स्कूल तिराहा से जीएल बजाज की सर्विस रोड होते हुए नासा गोल चक्कर पर पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे। एक्सपो मार्ट और आसपास के क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने वाहन केवी मार्ट के पीछे सड़क के किनारे एक लेन में पार्क करेंगे। 

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इन रूटों का करें प्रयोग 
दिल्ली/गाजियाबाद जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोल चक्कर, एलजी गोल चक्कर, साकीपुर गोल चक्कर, तिलपता गोल चक्कर, किसान चौक/दादरी होते हुए एनएच-24/9 के रास्ते अपने गंतव्य को जा सकेंगे। ईस्टर्न पेरिफेरल जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोल चक्कर, एलजी गोल चक्कर, परी चौक, होंडा सीएल चौक, सिरसा गोल चक्कर होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते अपने गंतव्य को जा सकेंगे। - यमुना एक्सप्रेसवे जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोल चक्कर, एलजी गोल चक्कर, परी चौक, जीरो प्वाइंट व यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। प्रतिबंधित : एक्सपो मार्ट पर कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कोई भी वाहन पार्किंग स्थल से एक्सपो मार्ट की तरफ नहीं जाएगा। सभी वाहन पार्किंग से निकलकर शारदा गोल चक्कर, एलजी गोल चक्कर, सूरजपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.