बच्चे ने फिल्मी स्टाइल में की स्टंटबाजी, लोग बोले- बॉलीवुड को मिला फिल्म सिटी के लिए हीरो, Video

ग्रेटर नोएडा में अब रोहित सेट्टी को आना ही पड़ेगा : बच्चे ने फिल्मी स्टाइल में की स्टंटबाजी, लोग बोले- बॉलीवुड को मिला फिल्म सिटी के लिए हीरो, Video

बच्चे ने फिल्मी स्टाइल में की स्टंटबाजी, लोग बोले- बॉलीवुड को मिला फिल्म सिटी के लिए हीरो, Video

Tricity Today | बच्चे ने फिल्मी स्टाइल में की स्टंटबाजी

Greater Noida News : अभी तो ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर फाइल पर हस्ताक्षर ही हुए हैं। अभी से नए बच्चों ने फिल्म सिटी में हीरो बनने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसका नया वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है। यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर फिल्म सिटी बनने जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक नाबालिग लड़का खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर रहा है। वह थार कार को हवा में उड़ा देता है। कार को इस तरीके से हवा में उड़ा देता है कि बोनट भी उखड़ जाता है। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने थार गाड़ी का 35,000 हजार रुपये का चालान काटा है। तेजी से बढ़ रही ऐसी घटनाएं
ग्रेटर नोएडा और नोएडा में काफी तेजी के साथ स्टंटबाजी बढ़ती जा रही है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस लगातार ऐसी घटनाओं पर एक्शन लेती है। वीडियो आने के बाद वाहनों का चालान काटा जाता है, लेकिन उसके बावजूद भी स्टंटबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर का है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रिया
लव शर्मा नामक एक युवक ने लिखा है, "ऐसी वीडियो को देखने से लग रहा है कि अब बॉलीवुड को ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी के लिए हीरो मिल गया है।" आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी प्रस्तावित है। कुछ दिनों पहले बोनी कपूर यमुना विकास प्राधिकरण में पहुंचे थे और फिल्म सिटी को लेकर एमओयू साइन किया। लोगों का कहना है कि तमाम ऐसी वीडियो सामने आ रही है। लोग ऐसी वीडियो पर कमेंट्स करते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.