Tricity Today | बच्चे ने फिल्मी स्टाइल में की स्टंटबाजी
Greater Noida News : अभी तो ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर फाइल पर हस्ताक्षर ही हुए हैं। अभी से नए बच्चों ने फिल्म सिटी में हीरो बनने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसका नया वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है। यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर फिल्म सिटी बनने जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक नाबालिग लड़का खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर रहा है। वह थार कार को हवा में उड़ा देता है। कार को इस तरीके से हवा में उड़ा देता है कि बोनट भी उखड़ जाता है। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने थार गाड़ी का 35,000 हजार रुपये का चालान काटा है।तेजी से बढ़ रही ऐसी घटनाएंग्रेटर नोएडा : नाबालिग लड़के ने खतरनाक स्टंटबाजी की, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, थार को हवा में उड़ाया, जेवर थाना क्षेत्र का मामला।#GreaterNoida @noidapolice @noidatraffic pic.twitter.com/KtWgWDOCkK
— Tricity Today (@tricitytoday) August 13, 2024