सफाई कंपनियां कर रहीं शहर का सत्यानाश, शिकायत के बाद भी बेखबर अफसर और कर्मचारी

हाल-ए-ग्रेटर नोएडा : सफाई कंपनियां कर रहीं शहर का सत्यानाश, शिकायत के बाद भी बेखबर अफसर और कर्मचारी

सफाई कंपनियां कर रहीं शहर का सत्यानाश, शिकायत के बाद भी बेखबर अफसर और कर्मचारी

Tricity Today | कूड़े के पहाड़ में आग।

Greater Noida : सीईओ रितु माहेश्वरी की सख्ती के बाद भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर और कर्मचारी काम करने के लिए तैयार नहीं है। आप अंदाजा इस बात से लगा सकते हो कि ठेकेदार खुलेआम कूड़ा डालकर उसमें आग लगा रहे है। सोमवार को सेक्टर पाई-1 में 130 मीटर रोड के पास लगे कूड़े के पहाड़ में आग लगाकर जला दिया। बड़ी बात यह है कि इसकी जानकारी काफी बार प्राधिकरण के अफसरों और कर्मचारियों को दी गई, लेकिन कोई एक्शन लेने के लिए तैयार नहीं है।

लोगों ने खुद बुझा ली आग 
बताया जा रहा है कि जब आस-पास के लोगों ने आग की उठती लपटें देखी तो अथॉरिटी और फायर विभाग को जानकारी दी। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी और अथॉरिटी की टीम पानी का केंटर लेकर आग बुझाने पहुंची, लेकिन जब तक आग बुझाई जा चुकी थी।

निवासियों ने शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं
लोगों का कहना है कि शहर से कूड़ा लाकर सफाई कंपनी के कर्मचारी सेक्टर पाई-1 में फेंक देते है। कई बार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सफाई कंपनी के कर्मचारी खुलेआम कूड़े के ढ़ेर में आग लगा रहे है। जिसकी वजह से सेक्टर के लोग काफी परेशान है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.