Greater Noida News : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए आज राज्य के सभी 75 जिलों में मतगणना (UP Nikay Chunav Results) चल रही है। गौतमबुद्ध नगर की एक नगर पालिका दादरी और चार नगर पंचायतों दनकौर, बिलासपुर, जहांगीरपुर और जेवर के लिए रुझान मिल रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से तीसरे राउंड की मतगणना पूरी करने के बाद आंकड़े जारी किए गए हैं। जिनके मुताबिक दनकौर नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हुई है। यहां से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की उम्मीदवार पीछले राउंड में आगे थीं। तीसरे राउंड में पिछड़ गयी हैं।
निर्दलीय रौशनी देवी ने 76 वोटों की बढ़त बनाई
दनकौर नगर पंचायत में तीसरे राउंड के दौरान निर्दलीय चुनाव लड़ रही रोशनी को 2,704 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर भारतीय जनता पार्टी की राजवती हैं। उनको तीसरे राउंड तक 2,628 वोट मिले हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी की पूनम देवी 412 वोट के साथ हैं। इस तरीके से निर्दलीय चुनाव लड़ रही रोशनी अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजवती से कुल 76 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं।
दनकौर नगर पंचायत के ये 7 उम्मीदवार गोरा : समाजवादी पार्टी पूनम देवी : बहुजन समाज पार्टी राजवती देवी : भारतीय जनता पार्टी रजनी : आजाद समाज पार्टी रीना : निर्दलीय रोशनी : निर्दलीय
संतोष देवी - निर्दलीय