बोले- अन्नदाता को अच्छी सुविधा मिलनी चाहिए, जेवर विधायक भी रहे साथ

नोएडा एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों से मिले सीएम योगी : बोले- अन्नदाता को अच्छी सुविधा मिलनी चाहिए, जेवर विधायक भी रहे साथ

बोले- अन्नदाता को अच्छी सुविधा मिलनी चाहिए, जेवर विधायक भी रहे साथ

Google | CM Yogi Adityanath

Greater Noida News : जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। शुक्रवार को सीएम योगी ने लखनऊ में किसानों से मुलाकात की। उन्होंने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने किसानों के मुआवजे को 3100 रुपये से बढ़ाकर 4300 रुपये किए जाने की घोषणा की। इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ योगी के कई मंत्री भी मौजूद रहे।

सीएम ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा
किसानों का अभिनंदन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि किसान विकास के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। जेवर विधायक और स्थानीय जनता के प्रयासों से जेवर एयरपोर्ट परियोजना को गति मिली है। 2017 में जेवर में एक घटना के बाद मैंने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से चर्चा की और क्षेत्र की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों का आकलन किया। इसके बाद हमने तय किया कि एयरपोर्ट जेवर में ही बनेगा और इसे कैबिनेट से मंजूरी भी दिलाई गई। जेवर ने जब से तरक्की की राह पकड़ी है, क्षेत्र में दलाली जैसे कुप्रथाएं खत्म हो रही हैं। किसानों के सहयोग से यह परियोजना आज हकीकत बन रही है। आने वाले 10 वर्षों में जेवर प्रदेश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है। एयरपोर्ट के जरिए किसानों के फल, सब्जियां और अनाज दुनिया के बाजारों तक पहुंचेंगे। यह क्षेत्र वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है।

विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों से किसानों को जो समस्याएं झेलनी पड़ीं, उन्हें दूर करने के लिए हमने ठोस कदम उठाए हैं। अब जेवर गुरुग्राम और दिल्ली से भी बेहतर विकास का उदाहरण बनेगा। किसानों को उचित सुविधाएं और उनके लंबित मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। यह एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर क्षेत्र के विकास का प्रमुख केंद्र बनेगा। सीएम ने किसानों के मुआवजे को 3100 रुपये से बढ़ाकर 4300 रुपये किए जाने की घोषणा की।

यूपी में कानून व्यवस्था सर्वोपरि : जेवर विधायक
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि तत्कालीन सरकारों में जेवर के लोग पलायन कर रहे थे। यहां कोई उद्योग धंधे न होने के कारण लोग आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे। 2017 के बाद हमारे लिए खुशहाली का रास्ता तैयार हुआ। जेवर 2017 से पहले विख्यात और कुख्यात गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था। आज कानून व्यवस्था सर्वोपरि है। लखनऊ में किसान इसलिए आए हैं कि आज विकास की, जो तस्वीर नजर आ रही है, उसमें आपका दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम समाहित है।

किसान ने जताया सीएम को आभार
अंतिम चरण के प्रभावित ग्राम थोरा के किसान हरकेश चौहान ने सीएम से कहा कि जेवर क्षेत्र आपके शासन से पहले नजर ही नहीं आता था। योगी सरकार आने के बाद, जेवर का विकास हुआ। साथ ही गोल्डन प्रोजेक्ट का जेवर में आने के बाद, यह क्षेत्र पूरी दुनिया में रोशन हुआ है। जेवर के लिए हमने अपना संपूर्ण न्योछावर कर दिया।

डॉ. अरुणवीर सिंह से मिले सीएम        
सीएम ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह से कहा कि प्रथम और द्वितीय चरण के किसानों को तत्काल उनके अधिकार उपलब्ध कराए जाएं। सभी किसानों को सुविधाओं का लाभ दिया जाए। स्किल डेवलपमेंट सेंटर के साथ-साथ अच्छे शिक्षण संस्थान दिए जाएं। नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएं। अंतिम चरण के किसानों को बसाने की व्यवस्था पास ही में की जाए। शोर की भूमि का अवशेष मुआवजा भी तत्काल वितरित किया जाए।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.