गलगोटियाज यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ विचारों का संगम, दो दिवसीय कार्यक्रम में 250 वक्ता साझा करेंगे अनुभव

ग्रेटर नोएडा: गलगोटियाज यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ विचारों का संगम, दो दिवसीय कार्यक्रम में 250 वक्ता साझा करेंगे अनुभव

गलगोटियाज यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ विचारों का संगम, दो दिवसीय कार्यक्रम में 250 वक्ता साझा करेंगे अनुभव

Tricity Today | कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेते विशेषज्ञ

ग्रेटर नोएडा में स्थित गलगोटियाज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग (बीटेक ईसीई ) ने आज ‘आरटीपीडीपी 2021)’ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का आयोजन शुरू किया। इस कॉन्फ्रेंस में अगले दो दिन दुनिया भर से 250 प्रतिनिधि और इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले अग्रणी शोधकर्ता, इंजीनियर और वैज्ञानिक विशेष रूप से चर्चा करेंगें। इस सम्मेलन का प्राथमिक लक्ष्य शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों, उद्योग विशेषज्ञों और विद्वानों को विभिन्न व्यावहारिक प्रयोग में अपने उपन्यास, विचारों और शोध परिणामों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। 

सम्मेलन का उद्घाटन सरस्वती वंदना और स्वागत अभिभाषण के साथ किया गया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ बृजेश सिंह ने मुख्य अथिति के तौर पर वरिष्ठ प्रबंधक, आईसीटी प्रतिभा विकास एशिया प्रशांत क्षेत्र हुवावेई टेक्नोलॉजीज सिंगापुर के ई. वोंग चांग जोंग, प्रो. विनय कुमार पाठक वीसी-एकेटीयू लखनऊ, गलगोटियाज विश्वविदालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया के साथ अन्य प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए किया। 


मुख्य अतिथि ई. वोंग चांग जोंग ने अपने संबोधन में विषय क्षेत्र में हाल के रुझानों पर जोर दिया और उनकी रूपरेखा को बताया। ईसीई विभागाध्यक्ष डॉ एम. लक्ष्मणन और आरएल यादव ने कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए विभाग एवं संकाय सदस्यों को सम्मेलन का संक्षिप्त परिचय एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया। आज के सत्र में सैमुअल जिग्मे हैरिसन एसटी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक सिंगापुर, डॉ. संडे एक्पो मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी यूके और डॉ. फेरस एम अवेशेह टार्टू विश्वविद्यालय एस्टोनिया स्पेन जुड़े रहे।

साथ ही प्रो एगबोटिनम इमोइज़ यूनिवर्सिटी ऑफ़ लागोस नाइजीरिया, डॉ. सिती नुरुल हुडा मोहम्मद अज़ीमिन यूनिवर्सिटी मलेशिया, डॉ एल जे मुहम्मद संघीय विश्वविद्यालय कशेरे, गौरव पवार वोडाफोन आइडिया भारत, डॉ डी वैथियानाथन एनआईटी दिल्ली, डॉ. आरपी शर्मा छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय भारत, डॉ सुधीर कुमार शर्मा जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.