Google Photo | Symbolic Photo
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने गौतमबुद्ध नगर में जिला पंचायत के 5 में से 4 वार्ड पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वार्ड नंबर 4 के लिए पार्टी की तरफ से अभी कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की निगरानी में सभी प्रत्याशियों की दावेदारी समीक्षा की गई। जिसके बाद अभी थोड़ी देर पहले ही गौतमबुद्ध नगर के 4 वार्ड पर प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की गई है। अन्य सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा मंगलवार देर रात तक ही कर दी थी। सिर्फ कांग्रेस के उम्मीदवारों की आधिककारिक घोषणा बाकी रह गई थी।