Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के गेट पर पिछले 23 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस नेता अनिल यादव धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा, "प्राधिकरण की तरफ से अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। किसानों की मांग जायज हैं। आबादी निस्तारण, बैक लीज और किसानों के प्लॉटों को लेकर भाजपा सरकार का रवैया ठीक नहीं है। चुनाव में किसानों की मदद करने का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि आज किसानों की आवाज उठाने की बजाय उनके बीच पहुंचने से भी गुरेज कर रहे हैं।"
जिले में किसान भाजपा की दमनकारी नीति से परेशान हैं। जिसका नुकसान आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा को भुगतना होगा।
अनिल यादव ने कहा, "कांग्रेस इस लड़ाई में अपने किसान भाइयों के साथ खड़ी है।" इस मौके पर कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष हेमेन्द्र नागर, वरिष्ठ नेता राम भरोसे शर्मा, किसान नेता उदयवीर, अमित यादव और विपिन यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।