Tricity Today | नोएडा में कांग्रेस नेताओं ने डोनेट किया ब्लड
Greater Noida News : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन पर जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा बिसरख कैंप कार्यालय में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और 56 यूनिट रक्तदान किया।
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं
जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने इस अवसर पर कहा, "आज के समय में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। बढ़ती आबादी और स्वास्थ्य समस्याओं के चलते रक्त की कमी गंभीर मुद्दा बन गई है। रक्त को प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता, इसलिए इसे महादान कहा गया है।"
छह माह में सामूहिक रूप से रक्तदान करेंगे
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के जन्मदिन पर रक्तदान सप्ताह के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया है कि प्रत्येक छह माह में सामूहिक रूप से रक्तदान करेंगे और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता राजनीतिक मंचों पर भी रक्तदान के महत्व पर जागरूकता फैलाएंगे।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां
रक्तदान कार्यक्रम में प्रमुख कार्यकर्ताओं में गौरव लोहिया, गौतम अवाना, धर्म सिंह बाल्मीकि, अवनीत बैसोया, कपिल भाटी, कैलाश बंसल, संजय त्यागी और अन्य ने रक्तदान किया। इस मौके पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में मुकेश शर्मा, श्रुति कुमारी, दुष्यंत नागर, कल्पना सिंह, रमेश बाल्मीकि और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।