लीजबैक घोटाले को लेकर किसान सेवा संघर्ष समिति ने शनिवार को दर्जनभर गांवों में बैठकें आयोजित कीं। इन बैठकों में लीजबैक की हुई एसआईटी जांच के बारे में चर्चा की गई। लोगों ने बैठक में जांच समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट की प्रतियां जलायीं और आक्रोश व्यक्त किया गया। इस सिलसिले में अगली बैठक रविवार को होनी है।
सभी गांवों के किसानों ने रविवार को घोड़ी बछेड़ा में हो रही महापंचायत के लिए कमर कस ली। हर गांव पूरी मज़बूती के साथ तैयारी में जुटा है। किसानों ने कहा कि किसी भी रूप में विशेष जांच समिति की रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा। रविवार को घोड़ी बछेडा शहीद पार्क में हो रही महापंचायत में आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। किसान मज़बूती के साथ प्राधिकरण से लड़ेंगे। इन गांवों के लोग हर हाल में जांच समिति की रिपोर्ट को वापस कराएंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लीजबैक घोटाले की जांच रिपोर्ट के खिलाफ किसान रविवार को हुंकार भरेंगे। घोड़ी बछेड़ा गांव में किसान रविवार सुबह 12 बजे महापंचायत करेंगे। इसमें किसान आगामी रणनीति तय करेंगे। ग्रामीण प्राधिकरण का घेराव करने का ऐलान कर सकते हैं।