दादरी में 616 सैंपल्स की कोरोना टेस्टिंग हुई, 2 पॉजिटिव मिले

ग्रेटर नोएडा : दादरी में 616 सैंपल्स की कोरोना टेस्टिंग हुई, 2 पॉजिटिव मिले

दादरी में 616 सैंपल्स की कोरोना टेस्टिंग हुई, 2 पॉजिटिव मिले

Google Image | Symbolic Photo

गौतमबुद्ध नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टेस्ट कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच की जा रही है। इसके लिए दादरी बिसरख और जेवर ब्लॉक के ज्यादातर गांवों में जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। शनिवार को उप जिलाधिकारी दादरी के अगुवाई में तहसील के ब्लॉक बिसरख व दादरी के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्टिंग अभियान चलाया गया। इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में पांव पसार रहे कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है।

उन्होंने बताया कि टेस्टिंग कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक दादरी के गांव वार्ड नंबर 1 दादरी, बिसाहडा, दतावली, जारचा तथा ब्लॉक बिसरख के गांव श्रमिक कुंज सेक्टर 110, सलारपुर राजीव कॉलोनी, छजारसी, सदरपुर कॉलोनी, श्रमिक कुंज 1 सेक्टर 93, श्रमिक कुंज सेक्टर 93 में आज कुल 616 एंटीजन टेस्ट कराए गए। इनमें 1 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया। उसको तत्काल मेडिसन किट उपलब्ध कराई गई। 

उन्होंने बताया कि इस इसी प्रकार सीएचसी दादरी में 416 व्यक्तियों की एंटीजन टेस्टिंग की गई। जिनमें  कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। सीएचसी बिसरख में 368 लोगों की जांच हुई। इसमें 2 सैंपल्स पॉजिटिव मिले। उनको तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध कराई गई। शनिवार को तहसील दादरी के 10 गांव में टेस्टिंग अभियान चलाया गया।

लेकिन कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि सीएचसी दादरी व बिसरख में कुल 666 मेडिकल किटों का वितरण किया गया। गांवों में निरंतर सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। उप जिलाधिकारी दादरी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के आदेशानुसार आगे भी टेस्टिंग टीम के द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग कैंप आयोजित कराए जाएंगे। ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.