ग्रेटर नोएडा में दुबई और बैंकॉक की तर्ज पर बनेगा देश का पहला ऑटोमेटेड वेस्ट प्लांट, सीईओ नरेंद्र भूषण ने मुख्य सचिव को बताई खासियत

BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा में दुबई और बैंकॉक की तर्ज पर बनेगा देश का पहला ऑटोमेटेड वेस्ट प्लांट, सीईओ नरेंद्र भूषण ने मुख्य सचिव को बताई खासियत

ग्रेटर नोएडा में दुबई और बैंकॉक की तर्ज पर बनेगा देश का पहला ऑटोमेटेड वेस्ट प्लांट, सीईओ नरेंद्र भूषण ने मुख्य सचिव को बताई खासियत

Tricity Today | सीईओ नरेंद्र भूषण ने मुख्य सचिव को बताई खासियत

GREATER NOIDA : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने शुक्रवार को आईआईटीजीएनएल टाउनशिप का दौरा किया। मुख्य सचिव ने ऑटोमेटेड वेस्ट प्लांट का जायजा लिया। उसके बाद एडमिन ब्लॉक गए। हायर कंपनी का भी जायजा लिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने उन्हें बताया कि यह देश की पहली टाउनशिप है, जिसमें कूड़ा पाइप के जरिए प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचेगा। प्लग एंड प्ले के आधार पर बनी इस टाउनशिप में वर्क टू साइकिल की सुविधा होगी। मुख्य सचिव ने टाउनशिप की खूब सराहना की।  

750 एकड़ में बसाई जाएगी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप 
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में चार शहर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा सिटी और आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड टाउनशिप हैं। इंटीग्रेटेड टाउनशिप करीब 750 एकड़ में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई जा रही है। मुख्य सचिव आरके तिवारी शुक्रवार को जिम्स में कार्यक्रम के बाद आईआईटीजीएनएल (इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड) की इंडस्ट्रियल टाउनशिप देखने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने ऑटोमेटेड वेस्ट प्लांट को देखा। उसके बारे में जानकारी ली। 

ऑटोमेटेड होगा कूड़े का निस्तारण  
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और आईआईटीजीएनएल के एमडी नरेंद्र भूषण ने मुख्य सचिव को बताया कि इस तरह का ऑटोमेटेड प्लांट अभी तक दुबई, मलेशिया, बैंकॉक जैसे जगहों पर ही है। सीईओ ने बताया कि इस टाउनशिप में कूड़े के निस्तारण पूरी तरह से ऑटोमेटेड है। पाइप के जरिए कूड़ा प्लांट तक पहुंचेगा और प्रोसेस होकर कंपोस्ट में तब्दील हो जाएगा। हर प्लांट पर उसके लिए प्वाइंट दिए गए हैं। 

यह सुविधा उपलब्ध होगी
नरेंद्र भूषण ने बताया कि पेयजल को छोड़कर शेष जरूरत कासना स्थित 137 एमएलडी एसटीपी से शोधित पानी से पूरी होगी। प्लग एंड प्ले के आधार पर बनी इस टाउनशिप में उद्यमी तत्काल प्लांट लगाकर काम शुरू कर सकता है। इस टाउनशिप में वर्क टू साइकिल,  24 घंटे बिजली, एलईडी लाइट जैसी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। यह टाउनशिप सीसीटीवी से लैस होगी। इस टाउनशिप की सुरक्षा के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। 

10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
उन्होंने बताया कि इस टाउनशिप में पांच बड़ी कंपनियां अपना प्लांट लगा रही हैं। इनमें हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मी मोबाइल, सत्कृति इंफोटेनमेंट, चेनफेंग (एलईडी कंपनी) और जे वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। ये कंपनियां 3700 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रही हैं और करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार देंगी। हायर कंपनी बहुत जल्द उत्पादन भी शुरू करने जा रही है। ऑटोमेटेड प्लांट देखने के बाद मुख्य सचिव एडमिन ब्लॉक भी देखा। उसके बाद हायर कंपनी का जायजा लिया। वहां पौधरोपण भी किया। मुख्य सचिव ने हायर के फ्रिज बनाने की इकाई को देखा। 

यह अधिकारी मौजूद रहे
इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली, ओएसडी शिव प्रताप शुक्ला, जीएम प्रोजेक्ट एके अरोड़ा, एडीएम प्रसून द्विवेदी, डीजीएम सलिल यादव समेत कई अफसर मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.