Tricity Today | सीपीसीआर एनजीओ ने ग्रामीणों को बांटे मास्क और ऑक्सीमीटर
कोरोना काल के दौरान काफी सामाजिक संगठन लोगों की सेवा में लगे हुए है। सीपीसीआर एनजीओ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को जागरुक करने का काम कर रहा है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा और दादरी के काफी गांवों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी उपकरण और मास्क बांटने का काम कर रहा है।
एनजीओ के प्रमुख विपिन द्विवेदी ने बताया कि उनकी टीम में अभिषेक, दीपक द्विवेदी, वंदना सिन्हा और शिवाकर द्विवेदी आदि लोग शामिल है। हम लोगों की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित जलालपुर और बिसरख गांव में जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया है। इसके अलावा लोगों को मास्क, ऑक्सीमीटर और डिजिटल थर्मल स्कैनिंग का वितरण किया है। जिससे लोग अपने आस पास के लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक के साथ जरूरत पड़ने पर मदद भी कर सके।
विपिन द्विवेदी ने बताया कि वो अभी तक बढ़पुरा, दादरी, शाहपुर खुर्द, खटाना, नंगला, कटेहरा, जारचा, कैमराला, कलोंदा, तातारपुर और धूम मानिकपुर आदि लोगों में लोगों से संपर्क किया है। जिनको सीपीसीआर एनजीओ के माध्यम से मदद की गई है। उन्होंने बताया कि पिछली साल कोरोना महामारी के समय उन्होंने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को खाना भी वितरित किया था।