Tricity Today | क्रिकेटर बने कमिश्नर आलोक सिंह
रविवार की दोपहर गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर से लेकर तमाम पुलिस अफसर अलग अंदाज में नजर आए। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह बैट्समैन बनकर बल्ला भांजते दिखे तो एडिशनल कमिश्नर ने बी गिल्ली उड़ाई। डीसीपी कमेंट्री करते नजर आए। रविवार को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में यह नजारा देखने के लिए मिला। दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम का एक साल पूरा होने पर 3 दिनों से विशेष आयोजन हो रहे थे। इसी सिलसिले में रविवार की दोपहर नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन और गौतमबुद्ध नगर पुलिस के बीच मैत्रीपूर्ण में खेला गया। जिसमें पुलिस ने शानदार जीत हासिल की है।