आईएएस मेधा रूपम की फर्जी आईडी से साइबर क्राइम का प्रयास, ठगों ने जनता से मांगे पैसे 

Greater Noida BREAKING : आईएएस मेधा रूपम की फर्जी आईडी से साइबर क्राइम का प्रयास, ठगों ने जनता से मांगे पैसे 

आईएएस मेधा रूपम की फर्जी आईडी से साइबर क्राइम का प्रयास, ठगों ने जनता से मांगे पैसे 

Tricity Today | मेधा रूपम (IAS)

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी और आईएएस अधिकारी मेधा रूपम के नाम पर साइबर क्राइम का मामले सामने आया है। कुछ लोगों ने उनकी फर्जी आईडी बनाई और लोगों से पैसे मांगे। जब इसकी जानकारी मेधा रूपम को लगी तो उन्होंने तत्काल एक्शन लिया। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। 

मेधा रूपम ने ट्विटर पर पोस्ट किया 
मेधा रूपम ने ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट करते हुए लिखा है, "कृपया इस फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की रिपोर्ट करें। जिसके पहले से ही बहुत सारे फॉलोअर्स हैं, जो मेरे नाम से लोगों को मैसेज करता है और पैसे मांगता है। नीचे इस फर्जी प्रोफाइल का लिंक शेयर कर रही हूं। कृपया इसकी रिपोर्ट करें और मुझे कमेंट में बताएं। धोखेबाजों से सावधान रहें, धन्यवाद।"

कौन हैं मेधा रूपम
आपको बता दें कि आईएएस मेधा रूपम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बतौर अपर मुख्य कार्यपालक के रूप में तैनात हैं। वह वर्ष 2014 बैच की आईएएस अफसर हैं। मेधा रूपम राष्ट्रीय स्तर के राइफल शूटर और राज्य स्तर की तैराक भी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में स्नातक किया है। मेधा रूपम का जन्म यूपी के आगरा हुआ था। पिता ज्ञानेश गुप्ता भी एक आईएएस अफसर हैं। पिता की पोस्टिंग केरल में थी तो मेधा की शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से हुई। वर्ष 2008 में उन्होंने 12वीं पास किया। इसी दौरान उनका लगाव शूटिंग से हुआ। आईएएस मेधा रूपम ने 10 मीटर की एयर रायफल पीपी साइट में ट्रेनिंग ली और केरल की स्टेट शूटिंग चैपिंयनशिप हिस्सा लेकर वो कर दिखाया, जो कभी नहीं हुआ। उन्होंने तीन गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए केरल स्टेट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.