गुर्जर महापंचायत में शामिल होने जा रहे 22 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चिटहेरा पहुंचे हजारों लोग

BIG BREAKING : गुर्जर महापंचायत में शामिल होने जा रहे 22 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चिटहेरा पहुंचे हजारों लोग

गुर्जर महापंचायत में शामिल होने जा रहे 22 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चिटहेरा पहुंचे हजारों लोग

Tricity Today | चिटहेरा पहुंचे हजारों लोग

Greater Noida : दादरी में गुर्जरों की पंचायत में शामिल होने जा रहे 20-22 गुर्जर नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज दादरी समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों और भारत के कई राज्यों में गुर्जरों की पंचायत हो रही है। रविवार की सुबह 10 बजे दादरी में गुर्जर समाज की पंचायत में शामिल होने जा रहे अखिल भारतीय गुर्जर फ्रंट के अध्यक्ष नवीन भाटी और अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के बाद गुर्जर समाज के लोगों में स्थानीय प्रतिनिधि और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त हो गया है।

नवीन भाटी समेत 22 लोगों को किया गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर पुलिस पूरे जनपद में गुर्जर समाज की पंचायत होने पर रोक लगा दी है। जहां कहीं भी गुर्जरों की पंचायत हो रही है। पुलिस वहां पर जाकर पंचायत को समाप्त करवा रही है और कुछ लोगों को इस दौरान गिरफ्तार भी किया गया है। दादरी में गुर्जर समाज की पंचायत में शामिल होने जा रहे नवीन भाटी उनके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ नरेंद्र गुर्जर, वीरेंद्र गुर्जर, पप्पू प्रमुख, बचन सिंह, अनिरुद्ध प्रताप, अवनीश भाटी अशांत भाटी और रविंद्र भाटी समेत कई लोग मौजूद हैं।

धारा 144 का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई
दादरी महापंचायत को लेकर एसीपी दादरी ने बताया कि किसी भी तरह की पंचायत की कोई अनुमति नहीं दी गई है। जनपद में धारा 144 लागू है, फिर भी कुछ लोगों ने धारा 144 का उल्लंघन करने की कोशिश की। इसलिए 22 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। उनका कहना है कि अगर किसी के भी द्वारा पंचायत करने की कोशिश की जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चिटहेरा शिव मंदिर में सैकड़ों गुर्जर नेता पहुंचें
दादरी के चिटहेरा शिव मंदिर पर इस समय हजारों की संख्या में गुर्जर नेता मौजूद हैं। दरअसल, 22 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया था। प्रतिमा का अनावरण होने से ठीक पहले दादरी के विधायक तेजपाल नागर से मिहिर भोज के नाम के आगे से गुर्जर शब्द हटा दिया था। इसको लेकर गुर्जर समाज के लोग आज दादरी और अन्य जिलों में महापंचायत कर रहे हैं।

मिहिर भोज कॉलेज में पुलिस फोर्स तैनात
गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि वो पहले मिहिर भोज कॉलेज में महापंचायत करने वाले थे लेकिन कॉलेज के चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हैं। जिसके कारण उन्होंने चिटहेरा गांव के मंदिर पर पंचायत हो रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.