ग्रेटर नोएडा के दनकौर और कासना बाजार 24 घण्टों के लिए बन्द, कोरोना चैन तोड़ने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम

BREAKING NEWS: ग्रेटर नोएडा के दनकौर और कासना बाजार 24 घण्टों के लिए बन्द, कोरोना चैन तोड़ने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम

ग्रेटर नोएडा के दनकौर और कासना बाजार 24 घण्टों के लिए बन्द, कोरोना चैन तोड़ने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम

Google Photo | Symbolic Photo

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी के साथ पांव पसार रहा है। जिला प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी सिलसिले में सदर तहसील के उपजिलाधिकारी प्रसून द्विवेदी ने कासना और दनकौर कस्बे के बाजार अगले 24 घंटे बंद करने का आदेश दिया है। एसडीएम ने बताया कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस दौरान दोनों बाजारों में सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि अगर अगले 24 घंटों के दौरान बाजार में किसी ने व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कासना और दनकौर के बाजार 24 घण्टों के लिए बंद कर दिए गए हैं।अगले 24 घंटो में दोनों बाजार में सेनिटाइजेशन किया जाएगा। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग मिलकर दोनों बाजारों में व्यापक अभियान चलाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.