Tricity Today | डीडीआरडब्ल्यूए और डीसीपी की बैठक हुई
Greater Noida News : शनिवार को डिस्टिक डेवलपमेंट रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (DDRWA) ने सेक्टर अल्फा वन के सामुदायिक केंद्र में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। ग्रेटर नोएडा की डिप्टी कमिश्नर डाक्टर मीनाक्षी कात्यायन, एसीपी महेंद्र कुमार, बीटा-2 के थानाध्यक्ष अनिल राजपूत और नॉलेज पार्क के थानाध्यक्ष विनोद कुमार शामिल हुए। अध्यक्षता एनपी सिंह और भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र भाटी ने संचालन किया।
पीजी और होस्टल में छात्र करते हैं बवाल
संस्था के महासचिव शेर सिंह भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा शहर में अवैध तरीके से पीजी गेस्ट हाउस और हॉस्टल छात्रों को बिना वेरिफिकेशन किए रख रहे हैं। मकान मालिक पैसे के लालच में हैं। छात्रों की आड़ में विभिन्न प्रकार की गलत गतिविधियां चल रही हैं। जिससे शहर की कानून व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। लोगों के साथ में आए दिन घटनाएं घटती रहती हैं।
रात में 12 बजे तक खोले जा रहे हैं बाजार
लोगों ने डीसीपी को बताया कि सेक्टरों में विदेशी छात्र बिना वेरिफिकेशन के रह रहे हैं, जिससे लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रात के 12 बजे तक मार्केट और ढाबे चलते रहते हैं। इन सभी का वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए। सेक्टर अल्फा-2 में एक पुलिस चौकी की मांग की गई। पीसीआर गस्त को बढाया जाना चाहिए और रात के समय में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। महीने र्मे आरडब्ल्यूए के साथ एक बार बैठक हो, जिसमें एसीपी और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
पीएसी से सामुदायिक केंद्र खाली करवाया जाए
डीसीपी को बताया गया कि सेक्टर अल्फा वन के सामुदायिक केंद्र पर पीएसी ने कब्जा करके रखा हुआ है। उसको पीएसी से ख़ाली कराया जाए। जिससे सेक्टर में शादी-विवाह और अन्य सामाजिक कार्यक्रम हो सकें। इस बैठक में ग्रेटर नोएडा फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, महासचिव दीपक भाटी, संरक्षक सुशील नागर, कृषपाल भाटी, संजय नागर, जितेंद्र मावी, ममता तिवारी, राजीव कुमार, अनिल कुमार, एनपी सिंह, गिरीश कुमार शर्मा, एनसी शर्मा, एलपी गुप्ता, अशोक पवार, प्रेम सिंह अवाना, आलोक सिंह, देवराज नागर, विनोद भाटी, मनोज कुमार, अंजलि सिसौदिया, ज्योति सिंह, भारती रावत, विपिन आर्य, बीएस वर्मा, एके सक्सेना, रामचंद्र भास्कर, सीमा गुप्ता, रणवीर सिंह, राकेश भाटी, पिंकी त्रिपाठी, रूपा गुप्ता, सविता शर्मा, अंजलि सिसोदिया, अरविंद कुमार मिश्रा, रोशनी सिंह, ओम प्रकाश चौहान और एके अरोरा उपस्थित थे।