Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल के सामने ग्रीन बेल्ट में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। सूचना मिलने के बाद बिसरख कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
48 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 48 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। मुकेश मूल रूप से बुलंदशहर में स्थित नरसेना का रहने वाला है। वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। मंगलवार की सुबह ग्रीन बेल्ट में उसकी लाश फांसी पर लटकी हुई मिली।
हर एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही
पुलिस ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड मुकेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मुकेश के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।