डिप्टी सीएम ने जेवर क्षेत्र की 101 किमी लम्बी 36 सड़कों का लोकार्पण किया, मेरठ में हुआ कार्यक्रम

उपलब्धि : डिप्टी सीएम ने जेवर क्षेत्र की 101 किमी लम्बी 36 सड़कों का लोकार्पण किया, मेरठ में हुआ कार्यक्रम

डिप्टी सीएम ने जेवर क्षेत्र की 101 किमी लम्बी 36 सड़कों का लोकार्पण किया, मेरठ में हुआ कार्यक्रम

Tricity Today | डिप्टी सीएम ने जेवर क्षेत्र की 101 किमी लम्बी 36 सड़कों का लोकार्पण किया

Meerut News : उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने रविवार को मेरठ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह (MLA Dhirendra Singh) भी शामिल हुए। डिप्टी सीएम ने जेवर विधानसभा क्षेत्र की 36 सड़कों का लोकार्पण किया है। इन सड़कों की लम्बाई 101 किलोमीटर है। इस योजनाओं पर 42 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरठ सर्किट हाउस के प्रांगण में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जेवर विधानसभा क्षेत्र की 42 करोड़ रुपए की धनराशि से लगभग 101 किमी लंबाई की 36 सड़कों का लोकार्पण किया है। इस अवसर पर मेरठ मंडल के सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकार्पण और शिलान्यास किए गए हैं।

मेरठ को दी 1200 करोड़ की सौगात
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में लोक निर्माण विभाग की 1200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में ही मेरठ से दिल्ली का सफर चमचमाती सड़क के साथ पूरा करने का काम किया है। हर तरफ विकास की गंगा बह रही है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस वे के बन जाने से रास्‍ते सुगम हो गए हैं। मेरठ के अन्‍य विकास प्रोजेक्‍ट प्रगति पर हैं।

एक महीने में पत्थर लगाकर रिपोर्ट भेजें अधिकारी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से कहा कि जितनी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है, उन सभी का पत्थर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उस जगह पर लगवा कर स्थापित कराने का कार्य एक माह में पूर्ण करके शासन को रिपोर्ट भेजें।

सीधे किसानों को मिला लाभ
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गरीब व किसानों के लिए जितना काम भाजपा ने किया है, उतना काम पूर्व की किसी भी सरकार ने नही किया। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सीधे मिला। किसानों के खाते में साल भर में पैसा भेजा गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.