शिकायत के बावजूद सूर्य कंपनी की अनदेखी, किस हादसे का इंतजार कर रहे जिम्मेदार

हाल-ए-ग्रेटर नोएडा : शिकायत के बावजूद सूर्य कंपनी की अनदेखी, किस हादसे का इंतजार कर रहे जिम्मेदार

शिकायत के बावजूद सूर्य कंपनी की अनदेखी, किस हादसे का इंतजार कर रहे जिम्मेदार

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में खुले पड़े बिजली पोल

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के निवासी और एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने शहर में स्ट्रीट लाइटिंग की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की। इस मामले को एक हफ्ते से ज्यादा हो गए। उसके बावजूद अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिसके बाद शहर के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। सूर्य कंपनी को स्ट्रीट लाइटों का टेंडर दिया गया है, लेकिन कंपनी ने काम अनदेखी से किया है। जिसकी वजह से हादसों की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है।

शहर की हालत खस्ता
हरेन्द्र भाटी ने बताया कि सूर्य कंपनी ने स्ट्रीट पोलों की केबलिंग सेक्टरों में बहुत खराब तरीके से की है। केबलों को जमीन में नहीं डाला गया है, बल्कि वे ऊपर से ही तार डालकर छोड़ दिए गए हैं। इसके अलावा तारों पर कोई टेप भी नहीं लगाई गई है। ज्यादातर पोलों पर बॉक्स भी नहीं लगे हैं। उन्होंने बताया कि इस समय ग्रेटर नोएडा शहर की हालत बेहद खस्ता है, लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है।

किस हादसे का इंतजार कर रहे अफसर
निवासियों ने चेतावनी दी है कि इस तरह की लापरवाही से शहर में बड़ा हादसा हो सकता है। पहले भी स्ट्रीट पोलों से कई हादसे हो चुके हैं। मानसून के मौसम में जमीन पर करंट उतरने से किसी भी मनुष्य या जानवर के साथ हादसा हो सकता है। हरेन्द्र भाटी ने प्राधिकरण से मांग की है कि जहां भी केबल जमीन पर डाले गए हैं, उन्हें नीचे जमीन में डाला जाए ताकि किसी भी तरह का हादसा टला जा सके। यह पूरा मामला जनता की सुरक्षा से जुड़ा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.