धीरेन्द्र सिंह ने जिले की 77 कम्पनियों से मांगी मदद, जेवर में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने की अपील

बड़ी खबर : धीरेन्द्र सिंह ने जिले की 77 कम्पनियों से मांगी मदद, जेवर में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने की अपील

धीरेन्द्र सिंह ने जिले की 77 कम्पनियों से मांगी मदद, जेवर में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने की अपील

Tricity Today | धीरेन्द्र सिंह

गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट (Jewar Assembly Constituency) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने जिले की 77 बड़ी कॉरपोरेट्स कंपनियों को पत्र लिखा है। मंगलवार को भेजे गए इस पत्र में धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh MLA) ने जेवर के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए मदद देने की अपील कंपनियों से की है। धीरेंद्र सिंह ने ओप्पो, वीवो, सैमसंग, एलजी, होंडा, न्यू हॉलैंड फोर्ड और एचसीएल समेत तमाम बड़ी कंपनियों को यह पत्र भेजा है। लिखा है कि जेवर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करने के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत मदद करें।

धीरेन्द्र सिंह ने कहा, "कोरोना महामारी की भयावहता ने एक स्पष्ट संदेश तो हम सभी को दिया है कि भविष्य के लिए हमें अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को हर वक्त रखना पड़ेगा। जिससे भविष्य में कोई भी महामारी आने के समय ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने जनपद गौतमबुद्ध नगर की सभी बड़ी औद्योगिक इकाइयों को एक ईमेल संदेश भेजा है। वह सभी औद्योगिक इकाइयां, जो पूरी दुनिया में क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं, उनसे अपील की है कि वह अपने कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉसबिलिटी फंड का अधिकांश हिस्सा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए खर्च करें।’’
         
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी जानते हैं कि जेवर में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और यहां स्थापित होने वाले बड़े-बड़े अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट आने से पूर्व ही इस क्षेत्र का हेल्थ सिस्टम इतना मजबूत और सक्षम हो कि हम किसी भी स्थिति का डटकर मुकाबला कर सकें। मैं सभी सम्मानित औद्योगिक कंपनियों को भेजे गए पत्र की छायाप्रति सुलभ संदर्भ हेतु इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न कर रहा हूं। उन्होंने कहा, "मेरा आशय केवल इतना है कि इस महामारी ने जिस तरीके से एक चैलेंज पूरी मानव जाति को दिया है, उस चैलेंज को स्वीकार करते हुए हमें भविष्य की योजनाओं को अभी से अंजाम देना होगा और इतना बड़ा कार्य हम सभी के सहयोग से ही कर सकते हैं।’’

विधायक ने गौतमबुद्ध नगर में सैमसंग, एलजी, ओप्पो, विवो, हायर, हौंडा कार कंपनी और यामाहा जैसी लगभग 6 दर्जन कंपनियों को ईमेल के माध्यम से मदद देने का आग्रह किया है। कुछ कंपनियों से दूरभाष पर भी वार्ता हुई है। उन्होंने इस अपील को स्वीकार करते हुए मदद करने का पूर्ण आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि धीरेंद्र सिंह ने अपनी विधायक निधि और कंपनियों से मिली मदद की बदौलत जेवर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड-19 अस्पताल में बदला है। अब वह बिलासपुर, दनकौर और जेवर क्षेत्र में पढ़ने वाले दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों का उच्चीकरण करना चाहते हैं।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.