गलगोटिया यूनिवर्सिटी में डायट ओपीडी शुरू, बेहतर होगा इलाज

Greater Noida : गलगोटिया यूनिवर्सिटी में डायट ओपीडी शुरू, बेहतर होगा इलाज

गलगोटिया यूनिवर्सिटी में डायट ओपीडी शुरू, बेहतर होगा इलाज

Tricity Today | डायट ओपीडी का उद्घाटन

Greater Noida News :  गलगोटिया यूनिवर्सिटी ने एक नए आहार बाह्य रोगी विभाग (डायट ओपीडी) का उद्घाटन किया, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई क्रांति की शुरुआत हुई। इस ओपीडी से विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को उनके आहार संबंधी मुद्दों पर मार्गदर्शन मिलेगा। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके की गई। सरस्वती वंदना के बाद विशिष्ट अतिथियों ने निवारक स्वास्थ्य देखभाल में आहार के महत्व और डायट ओपीडी की भूमिका पर प्रकाश डाला।
हेड डिपार्टमेंट ऑफ बायोमेडिकल साइंसेज डॉ. शालिनी सिंह ने बताया कि समारोह का आयोजन गलगोटिया विश्वविद्यालय के ई-ब्लॉक स्थित फिजियोथेरेपी ओपीडी में किया गया, जिसे पोषण और कल्याण की थीम से सजाया गया। स्कूल ऑफ बायोमेडिकल साइंसेज के छात्रों और संकाय सदस्यों की मेहनत और योजना को सराहा गया। वर्तमान में आहार के महत्व को ध्यान में रखते हुए, इस नए डायट ओपीडी से गलगोटिया विश्वविद्यालय के सदस्यों को बहुत लाभ मिलने की उम्मीद है। यह डायट ओपीडी हर बुधवार और गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित रहेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.