Greater Noida News : जिले के नामी स्कूलों में शुमार जीडी गोयंका स्कूल (GD Goenka School) पर एक छात्र को कथित तौर पर परीक्षा से वंचित करने का मामला सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल प्रशासन को तलब किया है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, कक्षा 8 के छात्र सूर्याश राका के पिता शैलेन्द्र राका ने जिला विद्यालय निरीक्षक को एक शिकायती पत्र प्रेषित किया। पत्र में आरोप लगाया गया है कि स्कूल प्रशासन ने उनके पुत्र को न केवल परीक्षा से वंचित किया, बल्कि उसे अलग बैठने के लिए विवश किया गया। इतना ही नहीं, छात्र के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। राका ने परीक्षा के दौरान उनके पुत्र के बैठने के स्थान की सीसीटीवी फुटेज की मांग भी की है।
प्रिंसिपल को तलब किया
इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने स्कूल के प्रधानाचार्य को 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे अपने कार्यालय में तलब किया है। उन्होंने स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों और साक्ष्यों के साथ उपस्थित हों। साथ ही शिकायतकर्ता शैलेन्द्र राका को भी सुनवाई में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।