Tricity Today | अंसल हाईटेक हाउसिंग का डायरेक्टर गिरफ्तार, एसडीएम ने भेजा जेल
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर है। जिला प्रशासन ने बेलगाम बिल्डरों पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्यवाही की है। दादरी के उप जिलाधिकारी ने अंसल हाइटेक टाउनशिप के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। उसे जेल भेज दिया गया है। अंसल हाउसिंग के डायरेक्टर को दादरी तहसील के रेवेन्यू लॉकअप में रखा गया है।
क्या है मामला
अंसल की हाईटेक टाउनशिप ग्रेटर नोएडा में है। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रॉपर्टी खरीदी हैं। अंसल बिल्डर ने लोगों को ना तो अब तक उनकी प्रॉपर्टी दी हैं और ना ही पैसा वापस मांगने पर भुगतान किया है। कंपनी पर बकाया 23 करोड़ रुपये है। खरीदार लगातार अपना पैसा मांग रहे हैं। प्रॉपर्टी खरीदारों ने उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) का दरवाजा खटखटाया। यूपी रेरा ने कंपनी को पैसा वापस लौटाने का आदेश दिया। जिसका कंपनी ने अनुपालन नहीं किया। लिहाजा, यूपी रेरा ने कंपनी के खिलाफ आरसी जारी कर दी। जिलाधिकारी ने आरसी पर वसूली करने का आदेश दादरी के उप जिलाधिकारी को दिया। इन्हीं आरसी के आधार पर दादरी एसडीएम ने टाउनशिप के निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को शनिवार की शाम गिरफ्तार किया है। उन्हें तहसील के राजस्व लॉकअप में रखा गया है।