सपा की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, नगर निकाय चुनाव को लेकर की चर्चा

ग्रेटर नोएडा : सपा की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, नगर निकाय चुनाव को लेकर की चर्चा

सपा की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, नगर निकाय चुनाव को लेकर की चर्चा

Tricity Today | सपा की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

Greater Noida News : समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर शनिवार को पार्टी की जून माह की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान और संचालन जिला महासचिव सुधीर तोमर ने किया। बैठक में नगर निकाय चुनाव को देखते हुए नगर कमेटियों को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि  भाजपा सरकार की नीतियों के कारण आज देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। प्रतिदिन काम में आने वाली वस्तुओं की कीमतों में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है।

"पार्टी को मजबूत करने का काम करें"
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता की वोट लेने के लिए भाजपा बड़ी-बड़ी लोक लुभावनी घोषणाएं करती हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद महंगाई बढ़ाकर जनता को छलने का काम करती है। उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जनता की बुनियादी समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा देश में साम्प्रदायिक दंगे भड़काना चाह रही रही है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए नगरों के वार्डों में बैठक कर वार्ड और नगर की कमेटियों की दुरस्त कर पार्टी को मजबूत करने का काम करें। 

ये लोग रहे उपस्थित 
इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार भाटी, वीर सिंह यादव, फकीर चंद नागर, पीतांबर शर्मा, महेंद्र नागर, सुनील भाटी, कृष्णा चौहान, सुधीर भाटी, श्याम सिंह भाटी, औरंगजेब अली, रोहित बैसोया, राजू नंबरदार, सर्वेश शर्मा, सुरेंद्र नागर, दीपक नागर, हैप्पी पंडित, हरवीर प्रधान, रोशनी सिंह, नीरज भाटी, विकास तौगड़, शौकत चेची, अवनीश भाटी, विजय नागर, जगत खारी,  अनीस अहमद, सोनू चौधरी, देवेंद्र भाटी, मोहित नागर, विनीत यादव, सीपी सोलंकी, मोहित यादव, जुगती सिंह, अक्षय पंडित, राजवीर मावी, सुमित नागर, प्रशांत भाटी, आशु चौधरी, अनिल नागर, शाहरुख जायसवाल, सतेंद्र नागर, सुमित भाटी, सतेंद्र खारी, पवन जोगी, विक्रांत चौधरी, विशेष भाटी, प्रवीण कुमार शर्मा, जय नागर और धारा सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.