Greater Noida News : रविवार को दादरी में स्थित सम्राट मिहिर भोज इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति की बैठक होनी है। यह बैठक सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर होगी। बैठक से पहले गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष राधाचरण भाटी ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि वह पंचायत को रोकने के लिए लोगों पर दवाब बना रहे है।
योगी आदित्यनाथ ने किया था प्रतिमा का अनावरण
रविवार को राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान समिति की दादरी सम्राट मिहिर भोज इंटर कॉलेज में बैठक होगी। दरअसल, बीते 22 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया था। अनावरण करने से पहले सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे से गुर्जर को हटा दिया गया था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेताओं के नाम पर कालिख पोत दी थी। लंबे विवाद के बाद आखिर यह प्रकरण इसी तरीके से शांत हो गया था लेकिन एक बार फिर यह मामला तूल पकड़ता हुआ जा रहा है।
पुलिस बना रही लोगों पर दवाब : राधाचरण भाटी
इस मामले में गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष राधाचरण भाटी ने कहा, "हमारी तरफ से इस बैठक को करने की अनुमति दी गई है लेकिन जिला प्रशासन लोगों पर दबाव बना रहा है कि इस बैठक को ना होने दें। इसके लिए सम्राट मिहिर भोज इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मिलाप सिंह यादव पर भी दवाब बनाया गया है कि मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी में राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति की बैठक ना होने दें।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने पहले खिलाफ में किया था पत्र जारी
इस बैठक को लेकर मिलाप सिंह यादव ने एक पत्र जारी किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि "सम्राट मिहिर भोज इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य की अनुमति के बिना कुछ लोग सभा का आयोजन करने की तैयारी कर रहे हैं।" इस मामले में कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने पुलिस से कहा था कि "आप इस विषय पर उचित कार्यवाही करें। क्योंकि सम्राट मिहिर भोज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और प्रबंधक की तरफ से इस बैठक को करने की कोई अनुमति नहीं दी।"
अब बोले- हमारा कोई रोल नहीं
अब शनिवार दोपहर बाद मिलाप सिंह यादव ने दुबारा पत्र जारी किया। इस बार उन्होंने कहा, "इस बैठक को अनुमति देने या ना देने का उनको कोई हक नहीं है। यह हक "गुर्जर विद्या सभा" का है। गुर्जर विद्या सभा जिसे चाहे उससे बैठक करवा सकती है। इसमें हमारा कोई रोल नहीं है। गुर्जर विद्या सभा किसी को बैठक करने की अनुमति दें या फिर ना दें इससे हमारा कोई मतलब नहीं है।"
पुलिस पर लगे आरोप
इस मामले में अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र भाटी का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस उन लोगों पर बैठक नहीं करवाने का दवाब बना रही है। जिनको यह हक नहीं है। यह हक सिर्फ गुर्जर विद्या सभा को है और गुर्जर विद्यसभा को इस बैठक से कोई आपत्ति नहीं है। इसको लेकर वह अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करेंगे।
कल होगी गुर्जर समाज की बैठक
आपको बता दें कि रविवार को राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति की सम्राट मिहिर भोज इंटर कॉलेज में बैठक है। गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ पूरे देश में गुर्जर समाज के लोगों से माफी मांगे या फिर जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखें।
"योगी आदित्यनाथ माफी मांगे"
कल यानी 31 अक्टूबर रविवार को सरदार बल्लम भाई पटेल की जयंती है। रविवार को दादरी में राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने एक बैठक बुलाई है। दरअसल, संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंतराम तवर का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेताओं ने गुर्जर बिरादरी का अपमान किया है। हमारे सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे से गुर्जर शब्द हटाया गया है। गुर्जर शब्द बैठने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा का अनावरण किया। इसके लिए योगी आदित्यनाथ को पूरे देश के गुर्जर समाज से माफी मांगनी होगी।
जेवर एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज रखने की मांग
अंतराम तंवर का कहना है कि जब तक योगी आदित्यनाथ गुर्जर बिरादरी से माफी नहीं मांग लेते और जेवर एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम नहीं रख लेते, तब तक गुर्जर समाज का यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज मेरठ में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली का भी बहिष्कार करेंगे।