Greater Noida News : दादरी विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान तेजपाल नागर ने जिले के विकास और बच्चों की शिक्षा का मुद्दा उठाया था। अब ग्रेटर नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। प्यावली गांव में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल का निर्माण 25 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस पहल के तहत क्षेत्र के लगभग 30 गांवों के बच्चों को आधुनिक और बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
बच्चों को 20 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा
वर्तमान में क्षेत्र में कोई इंटर कॉलेज नहीं होने के कारण छात्रों को दादरी शहर के लिए 15 से 20 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी। इस लंबी दूरी के कारण कई बार अभिभावक विशेषकर लड़कियों की शिक्षा छोड़ने पर मजबूर हो जाते थे, लेकिन अब इस नए विद्यालय के निर्माण से लड़कियों की शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा और उनकी पढ़ाई में सुधार होगा।
आदर्श कॉलेज के रूप में विकसित होगा
जिला प्रशासन ने इस योजना के लिए आवश्यक जमीन का चयन कर शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि वह प्रत्येक जिले में विशेष सुविधाओं से युक्त इंटर कॉलेज स्थापित करके निजी और सरकारी स्कूलों के बीच की खाई को पाटे। यह स्कूल प्रदेश में बदलती शिक्षा व्यवस्था के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में काम करेगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की लैब होगी
यह मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय दादरी जनपद का पहला ऐसा विद्यालय होगा। इसे मल्टी-स्टोरी बनाया जाएगा और इसमें प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए लगभग 30 कक्षाएं होंगी। विद्यालय में खेल के मैदान के साथ-साथ रसायन, भौतिकी, जीव विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की लैब्स होंगी। विद्यालय में वाई-फाई, ऑनलाइन सीसीटीवी मॉनिटरिंग, सफाई कर्मचारी, सिक्योरिटी गार्ड्स, मल्टीपर्पज रूम, रेन वाटर कलेक्शन सिस्टम, सोलर पैनल, आरओ वाटर प्लांट, हाथ धोने की जगह और डायनिंग हॉल के साथ मिड-डे मील की सुविधा भी होगी।
इन गांव के बच्चों को मिलेगा ज्यादा फायदा
इस विद्यालय का लाभ प्यावली के साथ-साथ आकलपुर, ऊंचा अमीरपुर, बिसाहड़ा, चौना, जैतवारपुर, रसूलपुर, ततारपुर, पटारी, नरौली, सीदीपुर और अन्य 23 गांवों के बच्चों को मिलेगा। हापुड़ जनपद के नंगला गांव के बच्चों को भी इस हाईटेक विद्यालय में प्रवेश का लाभ मिलेगा।