Google Image | डीएम सुहास एलवाई के बैंडमिंटन रैकेट की फाइनल बोली लगी
Gautam Buddh Nagar : गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के बैडमिंटन रैकेट की बोली 50 लाख 200 रुपये लगी है। इसी रैकेट से डीएम ने टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। बीते गुरुवार को पीएम स्मृति चिन्ह की ऑनलाइन नीलामी का आखिरी दिन था। इसी ऑनलाइन ऑक्शन में जिलाधिकारी के बैडमिंटन रैकेट की बोली लगी थी। रैकेट का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। बताते चलें कि रजत पदक विजेता सुहास एलवाई पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी हैं।
टोक्यो से लौटने के बाद उन्होंने अंतिम मैच में इस्तेमाल किए गए रैकेट को स्मृति चिन्ह की ई-नीलामी के लिए प्रधानमंत्री को भेंट किया था। सुहास एलवाई वर्तमान में दुनिया के दूसरे नंबर के पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाली ई-नीलामी 17 सितंबर को शुरू हुई और गुरुवार, 7 अक्टूबर की शाम 5 बजे समाप्त हुई। नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग गंगा को साफ करने के राष्ट्रीय मिशन नमामि गंगे योजना के लिए किया जाएगा। लाल रंग के हैंडल वाले इस रैकेट की आरक्षित कीमत 50 लाख रुपये और सील कीमत 10 करोड़ रुपये थी।
पहले दिन ही रैकेट और नीरज चोपड़ा के भाले के लिए 10 करोड़ रुपये की ऑनलाइन बोली लगाई गई थी। हालांकि बाद में बोली फर्जी पाई गई और उसी दिन उन्हें हटा लिया गया। रैकेट के अलावा ओलंपियन और पैरालिंपियन के कई अन्य यादगार सामान नीलामी में शामिल किए गए थे। इनमें नीरज चोपड़ा के भाले की बोली 1.5 करोड़ रुपये लगी है। पीवी सिंधु का बैडमिंटन रैकेट 80,00,100 रुपये में नीलाम किया गया था। मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सभी स्मृति चिन्हों की अंतिम नीलामी कीमत और बोली लगाने वालों के नाम का खुलासा आज किया जाएगा।