Greater Noida : सूरजपुर में किराए के मकान पर रह रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की नाम सोनू है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना थाना सूरजपुर की है।
जानिए पूरा मामला
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सोनू कस्बा सूरजपुर धरम वीर भाटी के मकान में किराए पर रहता था। जहां पर रहकर मृतक एक फैक्ट्री में काम करता था। दरअसल, बीती रात को वह नहाने के बाद लोहे की अलमारी पर गीली तो लिया डाल रहा था। इसी दौरान लोहे की अलमारी के ऊपर टीवी का सेटअप बॉक्स रखा था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गीली तोलिया कटे हुए सेटअप बॉक्स की तार को छू गई और इस दौरान सोनू को करंट लग गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।