ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का उद्घाटन, ऑल्टो से भी छोटी गाड़ी लॉन्च होगी

अच्छी खबर : ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का उद्घाटन, ऑल्टो से भी छोटी गाड़ी लॉन्च होगी

ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का उद्घाटन, ऑल्टो से भी छोटी गाड़ी लॉन्च होगी

Tricity Today | एक्सपो मार्ट में लोगों को संबोधित करते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का आज उद्घाटन हुआ है। इसमें केंद्रीय मंत्री जेनरल वीके सिंह और जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह पहुंचे है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो आगामी 3 दिनों तक चलेगा।

ऑल्टो से भी छोटी गाड़ी लॉन्च होगी
इस भारतीय ऑटो मार्केट में ब्रिटिश कंपनी एमजी मोटर्स (MG Motors) बड़ा धमाल करने वाली है। कंपनी ऑल्टो (Alto) से भी छोटी कार लॉन्च करने के प्लान पर काम कर रही है। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vechile) की बढ़ती डिमांड को देखते कंपनी इस सेगमेंट अपना पोर्टफोलियो मजबूत करने के प्रयास में जुटी है। एमजी मोटर्स की छोटी कार इलेक्ट्रिक कन्वर्टेबल होगी। इस कार की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है और बताया जा रहा है कि कंपनी इसे अगले छह महीने के दौरान लॉन्च कर सकती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.