Greater Noida News : ऑटो एक्सपो 2025 (Auto Expo 2025) में इस बार इलेक्ट्रिक वाहनों का बोल-बाला रहेगा। सभी वाहन कंपनी सबसे ज्यादा अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी। अभी भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल टाटा कंपनी के सड़कों पर चलते हैं। अब टाटा कंपनी को टक्कर देने के लिए हुंडई ने क्रेटा को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके बाद टाटा के साथ महिंद्रा और हुंडई में टक्कर होगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत में हर पांचवें व्यक्ति की पसंदीदा कार क्रेटा है। गाड़ियों के एक्सपर्ट्स का कहना है कि हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होने के बाद बाकी गाड़ियों के बीच में मुकाबला ज्यादा टक्कर का हो जाएगा।
क्रेटा इलेक्ट्रिक में क्या होगा खास?
क्रेटा इलेक्ट्रिक में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। कंपनी ने कुछ अपडेट बदलाव किए हैं। क्रेटा इलेक्ट्रिक में आगे की तरफ कवर फ्रंट फेस, ब्लैंक्ड आउट फेस और सेंटर माउंटेड चार्जिंग पोर्ट होगा। साथ में रियर में पिक्सलेटेड ग्राफिक बम्पर दिया गया है। इसके अलावा नए 17 इंच के एयरो अलॉय व्हील्स और एयर फ्लो को बेहतर बनाने के लिए एक्टिव एयर फ्लैप्स दिए गए हैं। इसके बाद यह गाड़ी और भी ज्यादा आकर्षित हो जाएगी। कुल मिलाकर लोगों को यह गाड़ी खूब पसंद आएगी।
सिंगल चार्ज में कितने किलोमीटर दौड़ेगी?
हुंडई कंपनी का अधिकारियों का कहना है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक में 51.4 kWh का बैटरी पैक होगा। जिसकी ARAI प्रमाणित रेंज 473 किलोमीटर होगी। इसके अलावा 42 kWh बैटरी पैक वेरिएंट में ARAI प्रमाणित रेंज 390 किलोमीटर होगी। कंपनी का दावा है कि डीसी चार्जिंग के जरिए 58 मिनट में बैटरी 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसके अलावा होम चार्जिंग से 4 घंटे में 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। यानी की घर में 4 घंटे में चार्ज करने के बाद अधिकतम गाड़ी 473 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। अगर आप ऑफिस से रात 8:00 बजे घर आते हो तो रात के 12:00 तक गाड़ी फुल चार्ज हो जाएगी।
नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी
क्रेटा इलेक्ट्रिक में लेदरेट डैशबोर्ड, डुअल स्क्रीन इंफोटेनमेंट सेटअप, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ, नया गियर सिलेक्टर, लेवल-2 ADAS और 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी होंगे। क्रेटा इलेक्ट्रिक में व्हीकल टू लोड (V2L) टेक्नोलॉजी और आई-पेडल ड्राइविंग टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। अभी गाड़ी की कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि क्रेटा EV की कीमत 20 से 25 लाख के बीच में होगी।