बिजली 115 चोरों पर लगा करोड़ों रुपए का जुर्माना, इन गांवों में सबसे ज्यादा हुई कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा : बिजली 115 चोरों पर लगा करोड़ों रुपए का जुर्माना, इन गांवों में सबसे ज्यादा हुई कार्रवाई

बिजली 115 चोरों पर लगा करोड़ों रुपए का जुर्माना, इन गांवों में सबसे ज्यादा हुई कार्रवाई

Google Image | Symbolic Photo

Greater Noida : नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने बिजली चोरी करने वालों को पर कमान कसनी शुरू कर दी है। एमपीसीएल की टीम ने 5 दिन बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान एनपीसीएल ने 115 लोगों पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया है। इन 115 लोगों के यहां पर 553 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई है। 

इन गांव के अंदर चलाया अभियान 
एनपीसीएल की टीम ने कई गांवों में यह अभियान चलाया। इस दौरान टीम में 115 लोगों पर 1.42 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन) ने बताया कि बड़ी संख्या में रात के समय उपभोक्ता बिजली चोरी करते है। जिससे उनका मीटर बंद हो जाता है। उन्होंने बताया कि हमने ऐसे 4200 उपभोक्ताओं की पहचान की है। एनपीसीएल की टीम ने 5 दिन हाथ के समय लड़पुरा, घंघोला, सिरसा, डाबरा, कासना, चिरसी, दलेलगढ़, लुक्सर, रौनी, मायचा, जलपुरा, घोड़ी बछेड़ा, कुलेसरा, मुबारकपुर, वैदपुरा और सुनपुरा समेत कई अन्य गांव में बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया। जिस दौरान 115 लोगो पर 1.42 करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही इन सभी के खिलाफ संबंधित कोतवाली में शिकायत दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.