सांपों की तस्करी और रेव पार्टी मामले में 6 को होगी अगली सुनवाई

ग्रेटर नोएडा कोर्ट में पेश हुए एल्विश यादव : सांपों की तस्करी और रेव पार्टी मामले में 6 को होगी अगली सुनवाई

सांपों की तस्करी और रेव पार्टी मामले में 6 को होगी अगली सुनवाई

Google Photo | एल्विश यादव

Noida News : सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के आयोजन के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे बिग बॉस ओटीटी विनर और लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव शुक्रवार को सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में पेश हुए। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने अगली तारीख छह फरवरी निर्धारित की है।
 
वकील प्रशांत कुमार राठी ने दी जानकारी
इससे पहले 23 दिसंबर को होने वाली सुनवाई में एल्विश यादव अदालत में पेश नहीं हुए थे। पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसकी पुष्टि एल्विश के अधिवक्ता प्रशांत कुमार राठी ने की है। उन्होंने बताया कि उन्हें चार्जशीट की सर्टिफाइड कॉपी भी प्रदान की गई है।

पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने करवाया था मुकदमा दर्ज
नोएडा पुलिस ने बीते वर्ष एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। उनके साथ उनके दो साथियों की भी गिरफ्तारी हुई थी। तीनों फिलहाल जमानत पर रिहा हैं। यह मामला सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया था, जब पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने यादव और उनके साथियों पर सांपों के जहर का अवैध इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.