ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, कहा- सीएम साहब! अब नहीं होता गुजारा

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, कहा- सीएम साहब! अब नहीं होता गुजारा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, कहा- सीएम साहब! अब नहीं होता गुजारा

Tricity Today | Yogi Adityanath

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपने वेतन में बढ़ोतरी की मांग की है। कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि चपरासी से लेकर बाबू तक का वेतन कई महीनों से नहीं बढ़ा है। जिससे उनके लिए इस महंगे शहर में गुजारा करना बेहद कठिन हो गया है।

गुजरा करना लगभग असंभव
पत्र में प्राधिकरण के कर्मचारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा जैसे महंगे शहर में 40 वर्गमीटर के मकान में भी एक मंजिल का किराया 10,000 रुपये तक पहुंच गया है। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई और अन्य आवश्यक खर्चों को देखते हुए मौजूदा वेतन से गुजरा करना लगभग असंभव हो गया है। 

इतने रुपये में क्या होगा?
विशेष रूप से प्लानिंग विभाग के ड्राफ्ट्समैन ने कहा कि इतने कम वेतन में परिवार चलाने में उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनको 22,000 रुपये मासिक वेतन मिलता हैं। इसी तरह पंप ऑपरेटर संगठन के सदस्यों ने भी अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि उन्हें केवल 14,000 रुपये मासिक वेतन मिलता है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ रहा है।

योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया
सफाई कर्मचारियों ने भी अपने वेतन में बढ़ोतरी की मांग की है। कर्मचारियों ने पत्र में कहा है कि उनको नोएडा प्राधिकरण में तैनात कर्मचारियों से कम वेतन मिलता है। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि उनकी सैलरी में तुरंत बढ़ोतरी की जाए। जिससे वे इस महंगे शहर में अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.