पड़ोसी को जेल भिजवाने के लिए इंजीनियर युवक सोशल मीडिया पर बना लड़की, राष्ट्रपति की बेटी के नाम का लिया सहारा

ग्रेटर नोएडा : पड़ोसी को जेल भिजवाने के लिए इंजीनियर युवक सोशल मीडिया पर बना लड़की, राष्ट्रपति की बेटी के नाम का लिया सहारा

पड़ोसी को जेल भिजवाने के लिए इंजीनियर युवक सोशल मीडिया पर बना लड़की, राष्ट्रपति की बेटी के नाम का लिया सहारा

Google Image | Symbolic Photo

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा की निम्बस सोसाइटी में रहने वाले एक इंजीनियर का बड़ा कारनामा सामने आया है। इंजीनियर ने अपने पड़ोसी को सबक सिखाने के लिए राष्ट्रपति की बेटी के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया। फिर पड़ोसी के घर में हुक्का बार चलने की शिकायत ट्वीट कर पुलिस से कर दी। पुलिस ने जांच की तो शिकायत झूठी निकली। ट्विटर अकाउंट भी फर्जी निकला। पुलिस ने बुधवार को आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
बीटा-दो कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि पकड़े गए इंजीनियर की पहचान शैलेंद्र शुक्ला के रूप में हुई है। वह निंबस सोसाइटी में रहता है। कुछ दिन पहले उसने ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बनाकर ट्वीट किया कि सोसाइटी के फ्लैट में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा है। पुलिस जांच में फ्लैट के अंदर कोई हुक्का बार चलता नहीं पाया गया। पुलिस ने बताया कि इंजीनियर ने राष्ट्रपति की बेटी इतिश्री मुर्मू के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया था।

पुलिस ने भेजा जेल
पड़ोसी को सबक सिखाने के लिए साजिश रची पुलिस ने फर्जी अकाउंट बनाने वाले आरोपी इंजीनियर शैलेंद्र को बुधवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि उसका पड़ोसी से झगड़ा हो गया था। इसके चलते उसने पड़ोसी पर पुलिस कार्रवाई कराने के लिए साजिश रची। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल बरामद किए हैं। पड़ोसी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस उसे गुरुवार को अदालत में पेश करेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.