Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। सुबह से ही गौतमबुद्ध नगर के 1852 पोलिंग बूथ और 641 मतदान केन्द्रों पर लाइन लगी हुई है। शाम 5 बजे तक 51.60 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में तेजी के साथ मतदान हो रहा है। शाम होने के बाद लोग अपने घरों से निकल रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय तेज धूप होने की वजह से लोग घरों में थे, लेकिन शाम होते ही मतदान केन्द्रों पर भीड़ टूट गई है। गौतमबुद्ध नगर में शाम 5 बजे से 51.60 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब सिर्फ दो घंटे बाकी है।
गौतमबुद्ध नगर में 5:00 बजे तक मतदान प्रतिशत
नोएडा : 45.69 प्रतिशत
दादरी : 50.8 प्रतिशत
जेवर : 52.97 प्रतिशत
सिकंदराबाद : 58.65 प्रतिशत
खुर्जा : 56.98 प्रतिशत
कुल : 51.60 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर में 3:00 बजे तक मतदान प्रतिशत
नोएडा : 40.02 प्रतिशत
दादरी : 43.94 प्रतिशत
जेवर : 44.4 प्रतिशत
सिकंदराबाद : 48.64 प्रतिशत
खुर्जा : 47.07 प्रतिशत
कुल : 44.01 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर में 1:00 बजे तक मतदान प्रतिशत
नोएडा : 32.46 प्रतिशत
दादरी : 36.43 प्रतिशत
जेवर : 37.22 प्रतिशत
सिकंदराबाद : 39.71 प्रतिशत
खुर्जा : 37.69 प्रतिशत
कुल : 36.06 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर में 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत
नोएडा : 21.3 प्रतिशत
दादरी : 24.80 प्रतिशत
जेवर : 25.87 प्रतिशत
सिकंदराबाद : 27.17 प्रतिशत
खुर्जा : 26.22 प्रतिशत
कुल : 24.48 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर में 09:00 बजे तक मतदान प्रतिशत
नोएडा : 10.15 प्रतिशत
दादरी : 12.12 प्रतिशत
जेवर : 12.96 प्रतिशत
सिकंदराबाद : 13.54 प्रतिशत
खुर्जा : 13.59 प्रतिशत
कुल : 12.08 प्रतिशत
कौन सी विधानसभा में कितने वोटर?
गौतमबुद्ध नागर में सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा क्षेत्र में है। अकेले नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 7,82,872 मतदाता हैं। उसके बाद दादरी विधानसभा में 7,29,481 मतदाता हैं। तीसरे नंबर पर जेवर में 3,69,824 मतदाता हैं। सिकंदराबाद विधानसभा में 3,99,091 मतदाता हैं। खुर्जा विधानसभा में 3,93,880 मतदाता हैं। कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26,75,148 मतदाता हैं। इसमें से सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा बुलन्दशहर जिले में आती है। अब 7:00 बजे के बाद पता चलेगा कि कितने लाख लोगों ने मतदान किया है।