तबादले के बाद भी कुर्सी से चिपके बैठे हैं अधिकारी, शासन के आदेशों का नहीं कर रहे पालन 

ग्रेटर नोएडा : तबादले के बाद भी कुर्सी से चिपके बैठे हैं अधिकारी, शासन के आदेशों का नहीं कर रहे पालन 

तबादले के बाद भी कुर्सी से चिपके बैठे हैं अधिकारी, शासन के आदेशों का नहीं कर रहे पालन 

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण | File Photo

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बड़े हो गए हैं। वह योगी आदित्यनाथ के आदेशों का भी पालन नहीं कर रही हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद बड़ा फैसला लिया था कि सभी प्राधिकरण में अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले होंगे। लेकिन इस फैसले का कोई असर नहीं हुआ। 

शासन और मुख्यमंत्री के ैदेशो का पालन नहीं कर रहे अधिकारी 
इसी दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से डॉ उमेश चंद्रा जो कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग देख रही हैं उनका तबादला 2020 में यूपीसीडा  में हो गया था, लेकिन इस तबादले के बावजूद भी स्वस्थ विभाग में जमे हुए हैं। साथ ही ए के जौहरी जो प्राधिकरण में प्रोजेक्ट के टेक्निकल इंचार्ज हैं। सन 2021 में इनका तबादला नोएडा प्राधिकरण में हो गया था लेकिन यह भी आदेशों को धता बताते हुए आज भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कुर्सी पर जमे हुए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के फाइनेंस विभाग में डीजीएम पद पर तैनात मोनिका चतुर्वेदी का तबादला 3 महीने पहले हो चुका है लेकिन मोनिका चतुर्वेदी शासन के आदेशों का पालन नहीं कर रही हैं आज भी वह डीजीएम पद पर बकायदा फाइनेंस विभाग में काम कर रही हैं। लोगों का कहना है कि यह अधिकारी इतने बड़े हो गए हैं कि जो शासन और मुख्यमंत्री के आदेशों को नहीं मान रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.