Tricity Today | हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आंधी में उखड़े पेड़
सोमवार की रात गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट बदली। तेज हवाओं के साथ आंधी चली और हल्फी बारिश हुई। हालांकि इससे तेज गर्मी झेल रहे निवासियों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन तेज हवाओं की वजह से जनपद में कई जगह पेड़ और स्ट्रीट लाइट पोल के गिरने की घचनाएं भी सामने आई हैं। कुछ इलाकों में कई घंटे तक बिजली गुल रही। ग्रेटर नोएडा में भी आंधी-बारिश का असर दिखाई दिया। तेज हवाओं के चलते कई सेक्टरों में पेड़ उखड़ गए। कहीं-कहीं पर स्ट्रीट लाइट के पोल भी टूट गए हैं।
शहर के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की शिकायतें मिली हैं। शहर की आरडब्ल्यूए ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व एनपीसीएल की टीम से पेड़ हटवाने और स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग की है। प्राधिकरण और विद्युत विभाग के अफसर-कर्मचारी आंधी-बारिश से हुई क्षति का आंकलन कर रहे हैं। पेड़ों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। विद्युत विभाग भी व्यवस्था को सामान्य बनाने के लिए काम कर रहा है। हालांकि मौसम बदलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। पिछले कुछ दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हुई थी।
इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभा गने वेस्ट यूपी के 14 जिलों के लिए एलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले कुछ घंटों में वेस्ट यूपी के बरेली, बदायूं, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, एटा, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कन्नौज, जालौन, प्रयागराज संत रविदास नगर के आसपास जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। अवध क्षेत्र के 11 जिलों में मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, गोंडा और बलरामपुर के आसपास बारिश की संभावना जताई है।
ग्रेटर नोएडा एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि बीती रात को आंधी तूफान में शहर के काफी पुराने पेड़ उखाड़ गए है। शहर के अल्फा-1, बीटा-2, अल्फा-2, डेल्टा-2, डेल्टा-1 और जगत फॉर्म में काफी पेड़ टूट गए है। जिसकी वजह से आवागमन में भी दिक्कत हो रही है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से अपील की है कि जल्द से जल्द इन पेड़ों को रास्ते से हटाया जाए।