यमुना नदी पर 315 करोड़ की लागत से तैयार हुआ पुल, जेवर एयरपोर्ट से सीधी होगी कनेक्टिविटी

ग्रेटर नोएडा से चंद मिनटों में पहुंचेंगे फरीदाबाद : यमुना नदी पर 315 करोड़ की लागत से तैयार हुआ पुल, जेवर एयरपोर्ट से सीधी होगी कनेक्टिविटी

यमुना नदी पर 315 करोड़ की लागत से तैयार हुआ पुल, जेवर एयरपोर्ट से सीधी होगी कनेक्टिविटी

Tricity Today | Symbolic Image

Greatet Noida Desk : ग्रेटर नोएडा से हरियाणा में जाने में लगने वाला दो घंटों के सफर को यमुना नदी पर बन रहे ये तीन पुल मात्र 20 मिनटों में बदल देंगे। दोनों राज्य अब करीब आ जाएंगे। इस पुल के चालू होते ही आप 20 मिनट में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर एयरपोर्ट से फरीदाबाद बल्लभगढ़ पहुंच जाएंगे। इस पुल से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद लिंक भी पूरा हो जाएगा, लेकिन पुल पर आवाजाही के लिए बनने वाली एप्रोच रोड का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव पिछले करीब चार साल से शासन में अटका है।

धनराशि मिलते ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू
शासन ने अब इस पर तेजी दिखाते हुए जमीन अधिग्रहण को धनराशि जारी करने के लिए लोक निर्माण विभाग से जानकारी मांगी है। शासन से धनराशि मिलते ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा। गौतमबुद्ध नगर और फरीदाबाद के बीच आवाजाही के लिए कालिंदी कुंज, दिल्ली होते हुए दोनों शहरों के बीच आवाजाही के अलावा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का विकल्प हैं। दोनों रास्ते लंबे होने कारण समय अधिक लगता है। इस पुल के खुल जाने के बाद एनसीआर के लाखों वाहनों को आने जाने में आसानी होगी।

2014 में पुल का शिलान्यास
गौतमबुद्ध नगर और फरीदाबाद के बीच की दूरी कम कम करने के लिए गौतमबुद्ध नगर के अट्टा गुजरान और फरीदाबाद के मंझावली के बीच यमुना नदी पर पुल बनाने की योजना तैयार की गई थी। 2014 में इस पुल का शिलान्यास हुआ। तकरीबन नौ साल के लंबे वक्त के बाद अब यह पुल बनकर तैयार हो चुका है। हरियाणा की ओर एप्रोच रोड का निर्माण भी शुरू हो चुका है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.