किसान नेता मनवीर भाटी ने थामा बसपा का हाथ, दादरी से चुनाव लड़ने की तैयारी

BIG BREAKING : किसान नेता मनवीर भाटी ने थामा बसपा का हाथ, दादरी से चुनाव लड़ने की तैयारी

किसान नेता मनवीर भाटी ने थामा बसपा का हाथ, दादरी से चुनाव लड़ने की तैयारी

Tricity Today | किसान नेता मनवीर भाटी ने थामा बसपा का हाथ

UP Vidhansabha Chunav 2022 : गौतमबुद्ध नगर में किसान हितों के लिए लगातार आवाज उठाने वाले मनवीर भाटी (Manvir Bhati) ने शनिवार की देर शाम लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) से मुलाकात करके पार्टी की सदस्यता ले ली है। मिली जानकारी के मुताबिक मनवीर भाटी आने वाले विधानसभा चुनाव में दादरी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

शनिवार की शाम मायावती से मिलकर पार्टी में शामिल हुए
मनवीर भाटी के बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने की अटकलें पिछले करीब 6 महीने से चल रही थीं। अब मनवीर भाटी ने आधिकारिक रूप से बसपा में शामिल होने की घोषणा कर दी है। मनवीर ने बताया कि शनिवार की शाम वह लखनऊ जाकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से मिले। उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी के वेस्ट यूपी कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राईन ने उन्हें विधिवत रूप से बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। मनवीर ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा वापस लौट आए हैं। इसके बाद स्थानीय बसपा नेताओं से मुलाकात की है।

दादरी से बसपा के उम्मीदवार हो सकते हैं मनवीर भाटी
आपको बता दें कि दादरी विधानसभा क्षेत्र से मनवीर भाटी बहुजन समाज पार्टी के आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि 9 अक्टूबर को लखनऊ में यह घोषणा होगी। दरअसल, उस दिन बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 15वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी लखनऊ में बड़ी जनसभा का आयोजन करेगी। इसी दौरान पार्टी की ओर से कुछ उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है।

9 अक्टूबर को लखनऊ जनसभा के लिए तैयारियां शुरू
दूसरी ओर मनवीर भाटी ने बताया कि 9 अक्टूबर को लखनऊ में पूरे दलबल के साथ जनसभा में शामिल होंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अपने समर्थकों के साथ संपर्क अभियान शुरू करेंगे। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में मनवीर भाटी की पहचान संघर्षशील किसान नेता के रूप में होती है। मनवीर करीब डेढ़ दशक से गौतमबुद्ध नगर के किसानों की आवाज उठा रहे हैं। मनवीर ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नोएडा के राजकीय डिग्री कॉलेज में बतौर छात्रसंघ अध्यक्ष से की थी।

सरकारों के खिलाफ किसानों की आवाज बने रहे मनवीर
उत्तर प्रदेश में चाहे कोई भी सरकार रही हो मनवीर भाटी गौतमबुद्ध नगर के किसानों की आवाज बने रहे। मनवीर ने बहुजन समाज पार्टी, फिर समाजवादी पार्टी और अब भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकारों के खिलाफ किसान हितों को लेकर आंदोलन चलाए हैं। इसी साल जनवरी महीने में मनवीर ने आबादी मामलों को लेकर गठित एसआईटी की रिपोर्ट के खिलाफ प्राधिकरण पर घेराव किया था। जिसमें प्राधिकरण को झुकना पड़ा था और एसआईटी की रिपोर्ट का पुनर्मूल्यांकन किया गया। अब 3 दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी रिपोर्ट के आधार पर किसानों की आबादी से जुड़े मामलों को निस्तारण करने का आदेश दिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.