ग्रेटर नोएडा के किसान नेता ने खुशी जाहिर की, कही बड़ी बात

रितु महेश्वरी का ट्रांसफर : ग्रेटर नोएडा के किसान नेता ने खुशी जाहिर की, कही बड़ी बात

ग्रेटर नोएडा के किसान नेता ने खुशी जाहिर की, कही बड़ी बात

Google Image | ग्रेटर नोएडा के किसान नेता ने खुशी जाहिर की,

Greater Noida News : नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी का गौतमबुद्ध नगर में चार वर्ष लंबा कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनका स्थानांतरण बतौर मण्डलायुक्त आगरा कर दिया है। रितु महेश्वरी के तबादले की सूचना मिलते ही ग्रेटर नोएडा के आंदोलनकारी किसानों ने ख़ुशी ज़ाहिर की। इतना ही नहीं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के बाहर चल रहे धरने पर मिठाइयां बांटी गईं। इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता डॉक्टर रूपेश वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। रूपेश ने कहा, “जो किसानों से टकराएगा, वह गौतमबुद्ध नगर में नहीं रह पाएगा। रितु महेश्वरी ने अहंकार के वशीभूत होकर किसानों की बात नहीं सुनी। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। रितु महेश्वरी को पहले ग्रेटर नोएडा से हटाया गया और अंततः आज नोएडा से भी हटा दिया गया है।” किसान सभा के प्रवक्ता डॉ.रुपेश वर्मा ने रितु माहेश्वरी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा से तबादले को किसानों की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि किसानों में खुशी की लहर है। रितु माहेश्वरी अपने किसान विरोधी रवैये के कारण कुख्यात थीं। ग्रेटर नोएडा के किसान आंदोलन के कारण सीईओ रितु माहेश्वरी का किसान विरोधी नजरिया सरकार की नजर में आ गया था। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को मध्यस्थ बनाकर हाई पॉवर कमेटी बनाने की बाबत एक लिखित समझौता ग्रेटर नोएडा में किसान सभा के आंदोलनरत किसानों के साथ साथ किया था। जिस समझौते का सीईओ ने पालन नहीं किया। इस कारण सरकार ने सीईओ का तबादला करके किसानों के पक्ष में संदेश देने की कोशिश की है। आपको बता दें कि क़रीब नौ महीने पहले रितु महेश्वरी को नोएडा के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा का मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी बना दिया गया था। पिछले सप्ताह तक उनके पास चार महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां थीं। वह नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी थीं। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक थीं। ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट टाउनशिप की प्रबंध निदेशक थीं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.